झारखंड: सीएम के करीबियों पर चुनावी छापा!
चुनाव से पहले आयकर विभाग की दबिश से गरमाया सियासी माहौल, झामुमो-कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
रांची-जमशेदपुर समेत नौ जगहों पर छापेमारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड में चुनावी प्रचार के बीच एकबार फिर केंद्रीय एजेंसी के ड़ंडे से बीजेपी ने सोरेन सरकार को डराने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी के तहत झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग मुख्यमंत्री सोरेन के करीबी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।
रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में कथित अवैध शराब व्यापार और खनन को लेकर ईडी और सीबीआई द्वारा हाल ही में शुरू की गई जांच से जुड़ी है। उधर इसको लेकर सियासत भी गर्म है। विपक्ष ने इस कार्यवाही पर एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उसने कहा है कि हार के डर से मोदी अब अपने एजेंसियों का इस्तेमाल करने लगे हैं। यह कार्रवाई झारखंड में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले की जा रही है। इन चुनावों में कांग्रेस, राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन में सीएम सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है।
कोर्ट ने हेमंत सोरेन को दी थी जमानत
इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने जून में कथित भूमि घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी थी। हेमंत सोरेन को जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया था।
चुनाव में पिछड़ रही भाजपा एजेंसियों का ले रही सहारा : सिन्हा
आयकर विभाग की छापेमारी पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि यह किसके इशारे पर हो रहा है? इसके पीछे क्या मकसद है? लोग बीजेपी की रैलियों में नहीं आ रहे हैं और इससे उनमें निराशा है। कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भाजपा विपक्षी नेताओं, विपक्षी नेताओं के निजी सचिवों और उनके समर्थकों पर आयकर और ईडी की छापेमारी करवाकर भय का माहौल बनाना चाहती है। उन्हें लगता है कि इससे हम डर जाएंगे। चुनाव में पिछड़ रही भाजपा आयकर और ईडी का सहारा लेकर चुनाव में आगे बढऩा चाहती है। राज्य की जनता ने पहले भी भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है और इस विधानसभा चुनाव में भी उसे पूरी तरह से नकार देगी।
एजेंसियां अपना काम कर रही हैं : मरांडी
छापेमारी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जैसे हम अपना काम कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं, वैसे ही वे भी अपना काम कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए थी। सभी बड़ी फैक्ट्रियां और बांध बने और लोगों को विस्थापित किया गया, उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। उन्हें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि यह मोदी जी का नया भारत है, आप कितने भी बड़े पद पर क्यों न हों, अगर आपके खिलाफ कोई सबूत है, तो एजेंसियां कार्रवाई करती हैं और यह चुनाव का समय है, इसलिए सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। चुनाव में किसी भी हालत में पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और जहां भी एजेंसियों को सबूत मिलते हैं, वह कार्रवाई करती हैं।
फिर सामने आई रेलवे की लापरवाही, तीन डिब्बे पटरी से उतरे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एकबार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नालपुर में एक ट्रेन दुर्घटना हुई, जहां 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस के करीब तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और पटरी से उतर गए।
सुबह करीब 5.31 बजे खडग़पुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकाला जा रहा है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद शालीमार एसएफ एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन सहित कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पहले किया बलात्कार, फिर महिला को जिंदा फूंका!
मणिपुर में नहीं बंद हो रही हिंसा, जला डाले 17 घर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मणिपुर। साल से ज्यादा होने के बाद भी मणिपुर में के हालात सुधर नहीं रहे हैं। जिरीबाम जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर की रात एक 31 साल की आदिवासी महिला के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे जिंदा जला दिया गया।
हमलावरों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ लूटपाट और आगजनी की.बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 17 घरों को जलाकर राख कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने एफआईआर में नस्लीय और सामुदायिक आधार पर बलात्कार और हत्या का उल्लेख किया है.। पीडि़ता के पति ने पुलिस को शिकायत दी। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेह है कि हमलावर मणिपुर के स्थानीय इलाकों से हो सकते हैं।
आदिवासी संगठनों की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग
इस घटना के बाद आदिवासी संगठनों ने केंद्र सरकार से मणिपुर में कुकी-जोमी-हमार समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। चुराचांदपुर के आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने भी इस जघन्य अपराध के जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, इससे पहले मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने संवाद की शुरुआत की थी, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
भाजपा नेता की अश्लील रिकॉर्डिंग वायरल
भाजपा महानगर कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने छोड़ा पद
जावेद पर धमकी देने का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। बरेली में भाजपा महानगर कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अंसारी एक महिला से नजदीकी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। महिला व उसके साथियों के खिलाफ वह हनीट्रैप में फंसाकर अवैध वसूली करने के आरोप में दो रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। अब महिला ने उनके करीबियों पर धमकाने की रिपोर्ट कराई है।
अनीस अंसारी और महिला की कई अश्लील ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही हैं। इसके बाद भाजपा नेता ने पद छोड़ दिया है। महिला ने बारादरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अनीस अंसारी के करीबी जावेद अंसारी और उसके साथी इरफान आदि ने उसे घर आकर धमकाया। अनीस ने उससे शादी का वादा किया है। जावेद अंसारी अनीस का खास है और वह उसकी शादी नहीं होने दे रहा है। वह जावेद के घर मदद मांगने गई तो उसने धक्के मारकर भगा दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि जावेद उसके घर आया और धमकी दी कि इरफान ने अपने भतीजे अयान की कुछ साल पहले हत्या कर दी थी। इसी तरह इरफान उसके बच्चों की भी हत्या कर देगा। विरोध करने पर इन लोगों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और पिटाई की। अश्लील बातों से भरी दर्जनों कॉल रिकार्डिंग वायरल होने के बाद अनीस अंसारी बैकफुट पर आ गए हैं। पार्टी में उच्च स्तर से मामले की मॉनीटरिंग शुरू होने के बाद अनीस ने पार्टी कार्यालय पर जाकर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को पत्र सौंपा।
मदद करना गुनाह हो गया : अनीस
आशियाना कॉलोनी निवासी भाजपा नेता अनीस अंसारी ने बातचीत के दौरान सफाई दी है कि महिला उनकी पार्टी से जुड़ी है। गरीबी की वजह से उन्होंने उसकी आर्थिक मदद की। उसे पार्टी में भी जिम्मेदारी दी। अब वह अपने साथियों से मिलकर उनसे वसूली की कोशिश कर रही है। आवाज उनकी नहीं है बल्कि एआई तकनीक से हूबहू तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अल्पसंख्यक मोर्चा में महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देख रहे हैं। अब जब उन पर आरोप लग रहे हैं तो वह इनकी सच्चाई सामने आने तक पद पर रहना नहीं चाहते, उन्हें पदमुक्त कर दिया जाए।
उपहार
सपा कार्यालय में पार्टी प्रमुख ने नोटबंदी की बरसी पर मनाया खजांची का जन्मदिन। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने उसे साइकिल समेत कई वस्तुएं उपहार में भेंट कीं।