अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: 

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों अजय देवगन सिंघम अगेन से 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में अब अजय देवगन अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल के पीछे पड़ गए हैं। अजय देवगन की 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 150 करोड़ रुपयों की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा दिया है। अब अजय देवगन अपनी हिट फिल्मों के पीछे पड़ गए हैं। अब 1-2 नहीं बल्कि सीधे 8 फिल्मों का सीक्वल तैयार कर रहे हैं। इनमें से अजय की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। आपको बता दें कि अजय देवगन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।

अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा

हाल ही में  अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन बताते हैं, ‘वर्तमान में शैतान-2 की कहानी लिखी जा रही है। एक टीम दृश्यम के अगले पार्ट के लिए भी काम कर रही है। इसके साथ ही देदे प्यार दे, सन ऑफ सरदार, धमाल और गोलमान के सीक्वल भी बनाने का विचार किया जा रहा है। ये सीक्वल्स का दौर है।
उन्होंने कहा ऐसा इसलिए भी सही है क्योंकि दर्शकों को पहले से ही पता होता है कि वो सिनेमाघरों में किस कहानी के लिए जा रहे हैं। तभी कहानी के किरदार काफी परिचित लगते हैं और लोगों को दिल को भाते हैं। अजय देवगन की कुल 8 से ज्यादा हिट फिल्मों के सीक्वल पर काम चल रहा है। जिनका अनाउंसमेंट तैयारी के साथ ही कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन की फिल्म सिंघम भी कॉप यूनिवर्स की हिट फिल्म का तीसरा पार्ट है। इससे पहले भी इस फिल्म के 2 पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे हैं। अब तीसरा पार्ट सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आठवें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने महज 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
  • ऐसे में ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
  • ‘सिंघम अगेन’ का आठ दिन का टोटल कलेक्शन अब 180 करोड़ हो गया है।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि ‘सिंघम अगेन’ 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
  • हालांकि शनिवार और रविवार के आंकड़ों से मेकर्स अपनी आस लगाए बैठे हैं।

 

Related Articles

Back to top button