‘राम नहीं, चुनाव आ रहे हैं’, तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
पटना। बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि सपने में भगवान राम आए थे और कहा था कि वह अयोध्या नहीं आ रहे हैं। अब उन्होंने आज सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने लिखा, “राम नहीं आ रहे हैं! चुनाव आ रहे हैं! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अंतिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है। सियावर रामचंद्र की जय।
https://x.com/TejYadav14/status/1749662841857311077?s=20
दरअसल तेज प्रताप यादव ने इस ट्वीट के जरिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा किया है। बिना नाम लिए उन्होंने बीजेपी पर एक तरह से हमला किया है। बता दें कि राम मंदिर को लेकर विपक्ष के नेता इसे सीधे तौर पर बीजेपी का चुनावी मुद्दा बता रहे हैं। इसको लेकर राजनीति हो रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=0NfwzPabUwY