आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराए जाएं : शुक्ला
बूथों पर वेबकास्टिंग और वुमन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाए जाने पर जोर
लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने मेरठ सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 14 जिलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसलिए 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाए और वुमन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाये जाएं। उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। मतदाता को जागरूक करें। निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी कोविड-19 डबल वैक्सीनेटेड होना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। सी-विजिल ऐप का प्रचार प्रसार किए जाने की भी बात कही। उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) आवश्यक रूप से हो, जो भी मतदेय स्थल (बूथ) बनाये जायें वह भूतल पर ही हों। मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्सव होता है और आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराए जाएं। दिव्यांग मतदाताओं व 80 वर्ग के ऊपर वर्ग के मतदाताओं के लिए आयोग ने पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक व्यवस्था की है।