एलन मस्क ने 33 बिलियन डॉलर में बेच दिया ‘X’, जानिए अब कौन होगा एक्स का नया मालिक

4PM न्यूज़ नेटवर्क: एलन मस्क आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर से एलन मस्क एक्स (X) की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस दौरान एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) के अधिग्रहण की घोषणा की है। मस्क ने कुछ समय पहले ही इस प्लेटफॉर्म को खरीदा था, लेकिन अब उन्होंने ‘X’को भी बेच दिया है। यह 33 अरब डॉलर की ऑल-स्टॉक डील में हुआ है। इस डील के तहत, xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की वैल्यू 33 अरब डॉलर (45 अरब डॉलर में से 12 अरब डॉलर का कर्ज घटाकर) आंकी गई है। एलन मस्क के एक्स को खरीदने वाली कंपनी xAI है जो कि मस्क की ही कंपनी है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने कुछ साल 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने इसमें ढेरों बदलाव किए थे। उन्होने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था। ऐसे में यह हैरान करने वाली बात है कि मस्क ने अब X को भी बेच दिया है।

एलन मस्क के मुताबिक, यह सौदा xAI की एडवांस AI तकनीक और X के 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की रीच को एक साथ लाकर इसकी पूरी क्षमता को उजागर करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि X पिछले दो सालों में दुनिया की सबसे प्रभावी कंपनियों में से एक बन चुका है और इसे भविष्य में और विस्तार देने की योजना है।

X का उतार-चढ़ाव

मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और तब से इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं, जैसे ब्लू टिक के लिए पेड वेरिफिकेशन, सब्सक्रिप्शन मॉडल और ब्रांडिंग में बदलाव। हालांकि, X का वित्तीय प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा।  रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में X की वैल्यू 12 अरब डॉलर तक गिर गई।

एलन मस्क ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद X और xAI का भविष्य एक साथ जुड़ा हुआ है और यह मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाएंगे जो न केवल दुनिया को प्रतिबिंबित करेगा, बल्कि मानव प्रगति को भी तेज करेगा। उन्होंने इसे “सिर्फ एक शुरुआत” बताते हुए दोनों कंपनियों की टीम की मेहनत की सराहना की।

मस्क ने आगे कहा कि X पर ट्वीट करके एक्स को बेचने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि xAI और X का फ्यूचर ऑपस में जुड़ा है। उन्होंने कहा कि ऑफिशियली हम डेटा, मॉडल के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को मिलाने की दिशा में कई कारगर कदम उठा रहे हैं। मस्क ने कहा कि आज xAI दुनिया की प्रमुख AI प्रयोगशालाओं में से एक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि X की पहुंच और एक्सएआई की एडवांस क्षमता आपस में मिलकर कई सारी नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेंगी। वहीं दूसरी तरफ  X की CEO लिंडा याकारिनो ने भी इस डील को लेकर उत्साह जताया और लिखा, “भविष्य पहले से कहीं ज्यादा उज्ज्वल है।”

महत्वपूर्ण बिंदु

 

https://www.youtube.com/watch?v=42XBIaRYJzc

Related Articles

Back to top button