लखनऊ के इन 4 स्टेडियमों में 1 अप्रैल से लगेंगे खेल प्रशिक्षण शिविर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई स्टेडियमों में गर्मियों में खेल प्रशिक्षण शिविर लगने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान खेल विभाग ने पिछले वर्ष कार्य करने वाले करीब 362 प्रशिक्षकों का नवीनीकरण कर इस बार भी स्टेडियमों में तैनाती दे दी है।बताया जा रहा है कि प्रशिक्षकों के कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से सभी प्रशिक्षक प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ में केडी सिंह बाबू, चौक, गोमती नगर के विजंयत खंड और विनय खंड स्टेडियम में भी शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग खेलों के में 29 प्रशक्षिकों को तैनात किया गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह का कहना है कि प्रशिक्षकों की मानदेय पर तैनाती की गई है।
- ऐसे में सभी प्रशिक्षक 1 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्य शुरू कर सकेंगे।
- यह सूची प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को भी भेजी जा चुकी है।