एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें ! दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, धोखाधड़ी में फंसे यूट्यूबर

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला HIBOX ऐप से जुड़ा हुआ है...

4PM न्यूज नेटवर्क: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला HIBOX ऐप से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दिल्ली पुलिस साइबर सेल को गुरुवार (03 अक्टूबर) को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें निवेशकों को गारंटेड रिटर्न का लालच देकर ठगा गया था। इस धोखाधड़ी में कुल 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है और 151 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

जानकारी के अनुसार साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए। बताया जा रहा है कि इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटेड रिटर्न देने का लालच देते थे।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल, जिसे IFSO यूनिट के नाम से जाना जाता है, ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि इस एप्लिकेशन को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया था, जिसके कारण पुलिस ने अब उन सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को भी नोटिस भेजा है, जिन्होंने इस ऐप का प्रचार किया था।
ऐसे में एल्विश यादव जो देश के एक बड़े यूट्यूबर माने जाते हैं। उनका नाम भी उन लोगों में शामिल हो चुका है, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। और साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।

 

Related Articles

Back to top button