इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, 272 यात्री थे सवार

नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दरअसल, विमान पक्षी से टकरा गया था इसी के बाद पायलट ने नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई. घटना के समय विमान में 272 यात्री सवार थे. हवा में एक पक्षी से टकराने की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट की समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इंडिगो की नागपुर-कोलकाता उड़ान संख्या 6E812 पर पक्षी के टकराने की आशंका है. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button