श्रीलंका में लगा आपातकाल, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर बोला धावा
Emergency imposed in Sri Lanka, protesters stormed PM's residence
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। श्रीलंका आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है इस बीच वहां के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव चले गये हैं। जिसको लेकर जनता का गुस्सा देखने को मिला है। बता दें कि गोटाबाया ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा भी नहीं दिया है, जिससे नाराज लोगों ने आज संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास को घेर लिया है। फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है।
#WATCH Military personnel use tear gas shells to disperse protestors who scaled the wall to enter Sri Lankan PM's residence in Colombo pic.twitter.com/SdZWWRMwTn
— ANI (@ANI) July 13, 2022