जौनपुर में एनकाउंटर, बैंक लूटने वाला पुलिस की गोली से ढेर
जौनपुर। मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक वारदात अंजाम देने वाले बदमाश को एमपी और जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस टीम ने जब सुभाष यादव गैंग के अराधी आनंद को घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। गुरुवार तडक़े बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज हाईवे पर यह मुठभेड़ हुई। एमपी पुलिस को सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आनंद घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जौनपुर पुलिस का सहयोग लेकर में यह पूरा ऑपरेशन चलाया।
पुलिस के मुताबिक सुभाष यादव गैंग के अपराधी आनंद से बुधवार सुबह जौनपुर पुलिस की मुठभेड़ हुई। 10 दिन पहले ही सतना मध्य प्रदेश में इस गैंग ने हत्या के साथ 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया था। मध्य प्रदेश पुलिस ने इन पर इनाम घोषित किया गया था। यही गैंग जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना समेत अन्य जनपदो में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
दरअसल 10 दिन पहले मध्य प्रदेश में एक भीषण लूट कांड को अंजाम दिया गया था। इसमें सुभाष यादव गैंग का नाम सामने आया। एमपी पुलिस इस घटना के पीछे लगी तो परतें खुलती गईं। इसी दौरान पुलिस को सुभाष यादव गैंग के सक्रिय सदस्य जौनपुर के केराकत कोतवाली अंतर्गत ऊसरपुर निवासी आनंद सागर का पता जौनपुर में ही मिला। पुलिस ने अपनी एक टीम जौनपुर भेज दी। यहां पहुंच कर टीम ने जौनपुर पुलिस से संपर्क पर किया। आनंद सागर की सटीक लोकेशन लेने के बाद एमपी पुलिस ने बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज के पास घेराबंदी कर दी। भोर में आनंद सागर अलीगंज की तरफ से गुजरने ही वाला था कि पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख आनंद सागर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एमपी पुलिस की तरफ से भी फायरिंग हुई तो आनंद सागर वहीं ढेर हो गया। पुलिस अच्छे अस्पताल भी ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10 दिन पहले एमपी के सतना स्थित सर्किट हाउस चौक पर सेंट्रल बैंक में 5 नकाबपोशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट को अंजाम दिया था। 4 नकाबपोशों के हाथों में तमंचे लहरा रहे थे। एक नकाबपोश ने आते ही सेंट्रल बैंक में धनराशि जमा करने पहुंचे भाटिया ग्रुप के कैशियर संजय सिंह की कनपटी में गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नकाबपोश वैन में रखे 15 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए।