इंजन विदेशी, सपने देसी धुआं-धुआं तेजस!

  • दुबई एयरशो में दुर्घटनाग्रस्त तेजस उठ रहे सवाल
  • एक विमान नहीं गिरा एक भरोसा भी धराशायी हुआ
  • तेजस गिरा है लेकिन भारत की उड़ान नहीं रुकी है
  • पायलट की मौत से पूरा देश सदमें में, क्या होगा डिफेंस बिजनेस प्लान का

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। जो इवेंट भारतीय डिफेंस कारोबार को एक नई उड़ान दे सकती थी! वहीं इवेंट एक ऐसा झटका साबित हुई जिसमें उम्मीदें धुआं-धुआं हो गयी। दुबई एयर शो में दुर्घटनाग्रस्त तेजस के पायलट की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। गौरतलब है कि तेजस का यह पहला एक्सीडेंट नहीं है। इससे पहले भी ट्रेनिंग के दौरान तेजस राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था मगर उस समय गनीमत यह रही कि पायलट खुद को इंजेक्ट कराने में सफल रहा। दुबई ऐयर शो में यह हादसा अपने पीछे बहुत से सवाल उठा रहा है। सबसे पहला सवाल है कि यह हादसा है या फिर षडयंत्र? दूसरा सवाल डिफेंस एक्सर्पोट को जो पंख मिलने वाले थे उसका क्या होगा? और तीसरा और अहम सवाल कि पूरे विश्व में भारत की साख पर लगे बटटे का जिम्मेदार कौन होगा? हालांकि इस घटना के कोर्ट आफ इनक्वायरी के आदेश दिये गये हैं और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा लेकिन इतना तय है कि इस हादसे के सदमे से जल्द उभरकर दोबारा हम खड़ें होंगे और इस बार आकाश भी हमारा होगा और पाताल भी।

राहुल गांधी ने पायलट की मौत पर दुख जताया]

राहुल गांधी ने दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पायलट की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने विंग कमांडर नमनाश स्याल की मौत पर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रतिष्ठा पर धब्बा जिम्मेदार कौन?

हादसे कभी भी, कहीं भी किसी के साथ हो सकते हैं लेकिन हादसा जब एक वल्र्ड लेवल ईवेंट में और तब हो जब सभी की निगाहे देख रही हो तो यह सिर्फ हादसा नहीं लगता बल्कि एक साजिश का हिस्सा माना जाता है। बड़ा सवाल यही है कि दुनिया अब हमें अब कैसे देखेगी। हमारी सैन्य प्रतिष्ठा स्कोर जो तेजी से बढ़ रहा था उसका क्या होगा?

हादसा या फिर कोई साजिश?

यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं थी। यह मंच के सामने हुआ सार्वजनिक हादसा था। अब सवाल उठने जरूरी हैं और उठ भी रहे हैं कि क्या यह सिर्फ तकनीकी खराबी थी या किसी अंतरराष्ट्रीय शक्ति की साजिश? क्योंकि तेजस को दुनिया के कई देशों से संभावित ऑर्डर मिलने वाले थे। क्या यह संयोग है कि ठीक ऐसे समय पर यह हादसा हुआ जब भारत रक्षा-बाजार में नई जगह बनाने की कगार पर था? गौर करने वाला पहलू यह है कि इस हादसे के तत्कालिक फायदे किसे मिल सकते हैं। दुबई एयर शो भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता था। जिस तेजस को स्वदेशी गर्व कहा गया वह अब सवालों का केंद्र बन गया।

इस हादसे से मनोवैज्ञानिक झटका

इस दुर्घटना ने देश की भावनाओं को झकझोर दिया है। लोग आक्रोशित भी हैं और व्यथित भी। सोशल मीडिया पर एक ही बात गूंज रही है कि तेजस सिर्फ विमान नहीं वह हमारा अपना स्वदेशी सपना था। इस सपने को न जाने किस की नजर लग गयी। सरकार ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। सत्य सामने आएगा चाहे वह टेक्निकल फेल्योर हो पायलट-प्रेशर हो या फिर अंतरराष्ट्रीय हथकंडा। लेकिन सच जो भी हो इतना तय है कि यह हादसा हमें तोड़ नहीं सकता। भारत ने पिछले सौ साल संघर्ष में बिताएं है और हर बार मजबूत बनकर उभरा है।

डिफेंस एक्सपर्ट ने व्यक्त की आशा

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक तेजस की परफॉर्मेंस शानदार रही है। न केवल एयरशो बल्कि विभिन्न मौकों पर तेजस ने अपनी क्षमता को साबित किया है। यह भारतीय वायु सेना में अपना स्थान बना चुका है। तेजस के आधुनिक वेरिएंट भारतीय वायु सेना में मिग लड़ाकू विमानों की जगह ले रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब एक गहन जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर किन कारणों से दुबई में भारत का यह भरोसेमंद लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुआ है।

यूट्यूब पर सर्च के दौरान पिता को पता चला

तेजस एक्सीडेंट में शहीद हुए विंग कमांडर नमन स्याल के पिता जगन नाथ स्याल ने बताया कि वह एयर शो के वीडियो के लिए स्क्रॉल कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल स्याल के मुताबिक उन्होंने शो से एक दिन पहले अपने बेटे से बात की थी। विंग कमांडर नमन स्याल ने उन्हें बताया था कि टीवी चैनल या यूट्यूब पर एयर शो के दौरान उसकी दिनचर्या देखी जा सकती है। वह करीब 4 बजे यूट्यूब पर दुबई में चल रहे एयर शो के वीडियो सर्च कर रहे थे। तभी प्लेन फ्लाइट की रिपोर्ट देखने को मिली। मैंने तुरंत अपनी बहू को फोन किया जो विंग कमांडर भी है कि क्या हुआ। कुछ देर बाद कम से कम छह एयर फोर्स आफिसर हमारे घर आए और मुझे एहसास हुआ कि मेरे बेटे के साथ कुछ बुरा हुआ है।

ब्लैक बाक्स का इंतजार

आईएएफ दुबई एविएशन अथॉरिटीज के साथ कोऑर्डिनेट करने के साथ साथ ब्लैक बॉक्स को रिकवर करने की कोशिश में लगा है। ताकी क्रैश के पीछे की सही वजह का पता लगाई जा सके। एक पुराने फाइटर पायलट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल ये बता पाना बहुत मुश्किल है कि क्रैश किस वजह से हुआ। लेकिन यह अचानक पावर लॉस या किसी जरूरी मोड पर कंट्रोल में खराबी की वजह से हो सकता है।

Related Articles

Back to top button