विस्फोट से लेकर टीपू तक की दक्षिण में एंट्री
- भाजपा ने कहा- तमिलनाडु में सुरक्षित नहीं हैं लोग
- 2024 चुनाव के लिए कुछ भी करेंगे नेता जी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तमिलनाडु। 2024 चुनाव के लिए भाजपा ने दक्षिणी राज्यों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। जहां वह तमिलनाडु में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर वहां की द्रमुक सरकार को घेरने क ी रणनीति पर काम रही है वंही कर्नाटक में टीपू सुल्तान को लेकर कांग्रेस को पटखनी देने की कोशिश में लगी है।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने द्रमुक सरकार पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा ने 1998 में कोयंबटूर बम धमाकों में जान गंवाने वालों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया है कि द्रमुक सरकार बनने के बाद तमिलनाडु में अपराध बढ़ गए हैं। द्रमुक सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने राज्य में लोग सुरक्षित नहीं हैं। यहां 1998 के सिलसिलेवार विस्फोटों के पीडि़तों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि 2021 में द्रमुक के सत्ता में आने के बाद अपराध दर में वृद्धि हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक के नेतृत्व वाली सरकार लोगों, उनकी संपत्तियों और जीवन की रक्षा करने में विफल रही है।
उल्लेखनीय है 14 फरवरी, 1998 को शहर में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में सोमवार को एक ही दिन में नौ लोगों की हत्या कर दी गई, जिसमें तीन लोग कोयंबटूर के हैं। यह बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देने का स्पष्ट संकेत है। अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा विस्फोट पीडि़तों के लिए एक स्मारक बनाने के लिए सरकार से अपील नहीं करेगी, क्योंकि उसने हमारी मांग को अनसुना कर दिया है। हालांकि, इस घटना के 25 साल बीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब तमिलनाडु की में सत्ता में आएगी तो एक स्मारक बनाएगी।
24 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा, भाजपा सिलसिलेवार विस्फोटों में घायल हुए लोगों को पेंशन देने के लिए कदम उठाएगी, जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु से कम से कम 24 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बना रही है।
कर्नाटक में कांग्रेस पर साधा निशाना
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में यह चुनाव टीपू सुल्तान बनाम सावरकर के बारे में है। उन्होंने कहा, राज्य में यह चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं, बल्कि सावरकर और टीपू की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा।
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया है। तो मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? टीपू के भजन गाने वालों को भगाओगे?तो सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों के? मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं – टीपू से प्यार करने वाले यहां न रहें, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मनाते हैं, उन्हें यहां रहना चाहिए। इससे पहले कटील ने एक भाषण के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव को विकास बनाम लव जिहाद के नाम पर लडऩा चाहिए। उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। कटील के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस टीपू सुल्तान की नीतियों पर राजनीति कर रही है। हम नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार की नीतियों पर राजनीति कर रहे हैं। उनमें बहुत बड़ा अंतर है। नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार मतलब विकास।