EU संसद में मोदी की भारी फजीहत, भड़क उठी मोदी सरकार!
जब देश जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था.. इसे विपक्ष ने थोड़ा बदल दिया है अब कहा जा रहा है कि जब मणिपुर जल रहा था तब पीएम मोदी फ्रांस घूम रहे थे..
सोचा होगा कि डंका बजेगा.. लेकिन फ्रांस पहुंचकर भी मणिपुर से पीएम मोदी का पीछा नहीं छूटा..
एक तरफ पीएम मोदी फ्रांस में परेड का आनंद ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की पॉलिसी की यूरोपिय संसद में धज्जियां उड़ाई जा रही थी..
बहस चल रही थी कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र संभाल पाना मोदी के बस की बात नहीं है.. सिर्फ इतना ही नहीं बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोपिय संसद में नाम लेकर कहा गया कि 2014 के बाद जिस तरीके से भारत में उग्र राष्ट्रवादी हिंदू नीति लागू की जा रही है.. इससे सब बरबाद हो रहा है मणिपुर भी उसी का नतीजा है..
तो खबर में सबसे पहले आप यूरोपिय संसद में क्या हुआ सुनिए.. क्योंकि गोदी मीडिया इसे आपको कभी न दिखाएग न सुनाएगा.. फिर मैं आपको बताती हूं कि इस बयान के असल मायने क्या है.. मोदी सरकार ने इस बयान पर क्या जवाब दिया है.. और कैसे आंखो में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है..