मशहूर डांसर सपना चौधरी ने संगम में लगाई डुबकी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ का आज 14वां दिन है। ऐसे में आम जनता से लेकर नामी सितारे संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने महाकुंभ में शामिल होकर त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाई और इस धार्मिक उत्सव के महत्व को लेकर एक खास संदेश दिया। सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संगम में आस्था की डूबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
सपना चौधरी वीडियो में काले रंग के सूट-सलवार में नजर आ रही हैं। सिर पर दुपट्टा रखकर वह नाव में बैठी हैं और संगम में डुबकी लगाने के लिए जा रही हैं। इसके अलावा वह सूर्य देवता को जल चढ़ाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। उनका यह वीडियो देखकर उनके फैंस ने उन्हें खूब सराहा और आस्था के इस खास पल को उनके साथ शेयर किया।
सपना चौधरी ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “कुंभ मेला न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का अवसर है। आपकी कुंभ मेला तीर्थयात्रा सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण हो। तारो का शहर प्रयागराज। महाकुंभ 2025।”
रेमो डिसूजा ने भी महाकुंभ में आस्था की लगाई डुबकी
सपना चौधरी के अलावा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। जिसमें वह काले कपड़ों में चेहरा छुपाए दिखाई दिए। फेमस कोरियोग्राफर अपना हुलिया बदलकर महाकुंभ पहुंचे, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और फिर महाकुंभ के भक्ति-आस्था से भरे नजारे भी देखे। इसके अलावा उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।