03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच लकेजरीवाल भी जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं.ऐसे में अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है और उनके मुताबिक उनकी सरकार ने बड़ी मुश्किल से 24 घंटे बिजली करी है. दिल्ली और पंजाब दो राज्य है जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों ही राज्य पूरे देश में है जहां फ्री बिजली है 24 घंटे बिजली है यह जादू है.

2 इस साल बिहार की सात हस्तियों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया गया। पद्म पुरस्कार पाने वालों में बिहार की सात हस्तियां शामिल हैं. जिसमें से एक हस्ती को पद्म विभूषण, 1 को पद्म भूषण और 5 लोगों को पद्मश्री देने की घोषणा हुई. बिहार की प्रतिष्ठित हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है. भगवान शारदा सिन्हा की आत्मा को शांति दे.

3 राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि संविधान पर हम सभी को गर्व है। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं, उसमें हमारा योगदान भी बराबर का है। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि अपनी जिम्मेदारी निभाएं। एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएं। सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

4 देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज का दिन हर देशवासियों के लिए बेहद खास दिन है। आज ही के दिन यानी की 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान बनकर लागू हुआ था। ऐसे में गणतंत्र दिवस की धूम में पा भारत डूबा नजर आ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

5 एशियाई परिवहन विकास संस्थान ने श्रीनगर में विभागीय अधिकारियों के लिए सड़क सुरक्षा पर तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों और तकनीकी कर्मियों के कौशल और विशेषज्ञता को बढ़ाना था। प्रतिभागियों में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे।

6 भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में जीवंत समारोह, भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र गान के बाद उन्होंने वहीं मौजूद सभी को मिठाई बांटी और जश्न मनाया।

7 आरजी कर अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला डाक्टर के माता-पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस व अस्पताल के अधिकारियों ने वारदात से जुड़े सुबूत नष्ट करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकतीं। माता-पिता ने कहा-उन लोगों ने मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाने की कोशिश की वहीं सीबीआइ सभी अपराधियों को पकड़ने में विफल रही।

8 मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार ने आखिरकार आबकारी नीति में बदलाव करते हुए मध्य प्रदेश के 17 पवित्र स्थान पर शराबबंदी का ऐलान कर दिया है लेकिन इस ऐलान करने में बीजेपी सरकार को 7 साल का वक्त लग गया. 7 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराबबंदी के संकेत देते हुए मंच से ऐलान किया था लेकिन डॉक्टर मोहन यादव सरकार में यह वादा पूरा हुआ है.

9 गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को झारखंड की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को देखने काफी संख्या स्थानीय जनता भी पहुंची थी। सीएम ने परेड निरीक्षण के दौरान जगह-जगह रुक कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

10 केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने शनिवार को समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत वर्तमान साल में पूरे बिहार में करीब 70 हजार पंप लगाए जाएंगे। इस योजना से किसानों को काफी राहत मिलेगी। वहीं जिले में पीएम सूर्य योजना के तहत अब तक 17334 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button