मशहूर गायिका आशा भोसले ने ‘तौबा तौबा’ पर किया डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

4PM न्यूज नेटवर्क: मशहूर दिग्गज गायिका आशा भोसले इन दिनों चर्चा में है। इस बीच आशा भोसले ने दुबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान अपने गाने और डांस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। करण औजला के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर परफॉर्म करके मशहूर गायिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशा भोसले ने 91 साल की उम्र में ‘तौबा तौबा’ गाने पर विक्की कौशल का हुक स्टेप रिक्रिएट धूम मचा दी।

आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा की लीजेंड गायिका आशा भोसले अपनी स्टेज परफॉरमेंस को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं। आशा भोसले का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ पर प्रस्तुति दी है। बल्कि कुछ समय के लिए उन्होंने अपना माइक्रोफ़ोन एक तरफ रखकर गाने का हुक स्टेप भी किया। इस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। सबसे बड़ी बात है कि इस उम्र में जहां लोग बिस्तर से नहीं उठते, वहीं आशा भोसले ने स्टेज पर काफी देर तक प्रदर्शन करके हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।

आशा भोसले ने स्टेज परफॉरमेंस को लेकर सुर्खियों में

‘तौबा तौबा’ सॉन्ग को करण औजला ने कंपोज किया है। इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है। ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गीत है।

करण औजला ने वीडियो पर साझा करते हुए इसे एक यादगार पल बताया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में लिखा, ‘आशा भोसले जी, संगीत की देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। एक ऐसा गीत जिसे एक छोटे से गांव में पले-बढ़े एक बच्चे ने तैयार किया। खास बात है कि उस बच्चे के पास कोई म्यूजिक बैकग्राउंड भी नहीं है। उन्होंने आगे बताया, इस गाने को न केवल प्रशंसकों, बल्कि संगीत कलाकारों से भी बहुत प्यार मिला है, लेकिन यह पल वास्तव में यादगार है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं। इसने मुझे वास्तव में आप सभी को ऐसी धुनें देते रहने और साथ में और यादें बनाने के लिए प्रेरित किया।

आशा ने पंजाबी गायक करण औजला द्वारा पहली बार गाए गए उनके बॉलीवुड नंबर पर अपनी आवाज का भी क्लासिक तड़का लगाया और अब उसी की एक क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। न केवल नेटिजन्स बल्कि करण औजला भी आशा के गाने के बाद अब उनके डांस दीवाने हो गए हैं। दुबई के इवेंट से आशा भोसले का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हाइट साड़ी पहने दिखाई दे रही है और उनके डांस मूव्स देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। लाइव ऑडियंस के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button