शंभू स्टेशन पर किसानों का आंदोलन जारी, 16 मई तक बदला रहेगा 35 ट्रेनों का मार्ग

नई दिल्ली। अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का घरना एक माह बाद भी जारी है। इसके कारण पंजाब- जम्मू जाने वाली ट्रेनें अंबाला-चंडीगढ़ होकर चलाई जा रही हैं। मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट 16 मई तक बदला रहेगा। इसमें सियालदह, जम्मूतवी, शहीद एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (15097) भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (12237) बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, (13151) कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस बदले मार्ग से रवाना होगी।
(13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, (12355) पटना- जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस बदले रूट से जाएगी।
(12203) सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, (12407) न्यूजलपाईगुड़ी- व अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, (15933) न्यूतिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस, (04651) जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 16 मई तक अंबाला चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलेंगी।
वापसी में अमृतसर से लौटने के दौरान ये सभी ट्रेनें सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी। इनके अलावा (15211-12) दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का संचालन अंबाला तक ही किया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन 16 मई तक अंबाला से ही चलेगी।

Related Articles

Back to top button