किसानों का दिल्ली कूच, नोएडा में हुए एकजुट, 5000 जवान तैनात, लगा जाम
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2023/03/kishan-march.jpg)
नई दिल्ली। संसद का घेराव करने के लिए हजारों किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. फिलहाल ये किसान नोएडा में एकजुट हुए हैं. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 5000 जवानों की तैनाती की कई है. किसानों के कूच को लेकर नोएडा में कई जगहों पर जाम लगा है. महामाया फ्लाईओवर के नीचे किसान एकजुट होंगे. हर तरफ निगरानी रखी जा रही है. कई रूट को किया गया डायवर्ट किया गया है.
हजारों किसान ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण से निकल गए हैं. पुलिस ने किसानों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन किसान नहीं रुके. हल्ला बोल करते हुए ये किसान नोएडा महामाया फ्लाईओवर के लिए निकले. नोएडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिव हरी मीणा ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों से लगातार बातचीत चल रही है.
उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है फिर भी नहीं माने तो आगे नहीं जाने दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है. 1 हजार क्क्रष्ट के जवान तैनात हैं. वाटर कैनन, वज्र वाहन सभी, टीयर गैस जो भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए उपकरण चाहिए होते हैं. उनको लगाया गया है. मीणा का कहना है कि लोग ट्रैफिक में ना फंसे उसके लिए रविवार को ही वैकल्पिक मार्गों के साथ डायवर्सन रुट और एडवाइजरी जारी कर दी गई थी.