महिला वकील ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, Facebook Live आकर कही ये बात..

उत्तर-प्रदेश में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ से दिल-दहला देने वाला मामला  सामने आया है। लखनऊ के वजीरगंज इलाके में स्थित सिविल कोर्ट में गुरुवार शाम को 32 वर्षीय महिला अधिवक्ता माया रावत ने कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं इस घटना से पहले माया ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा और अंतिम इच्छाओं को साझा किया। फेसबुक लाइव आकर महिला वकील ने कहा कि मेरे जिंदा रहते किसी ने बात नहीं सुनी। अब मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार ससुराल में करा देना।

इसके साथ ही माया ने छोटे भाई इंद्रपाल को डेढ़ लाख रुपये ससुराल वालों से लेकर देने की बात कही है। उसने कहा कि भाई ने मेरे इलाज में काफी खर्च किया है। मुझे आज तक इंसाफ नहीं मिला। पर, मेरी इच्छा पूरी कर दीजिए। जिससे मरने के बाद मेरी आत्मा को शांति मिल जाए। सबको मेरा अंतिम प्रणाम।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पुलिस ने माया को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • माया रावत के इस कदम ने न्याय न मिलने की उसकी निराशा और मरने के बाद शांति की तलाश को उजागर किया।

 

Related Articles

Back to top button