त्योहार जाति और धर्म से परे हो: ममता बनर्जी

- सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शामिल हुई सीएम
- बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा- सभी का भविष्य उज्जवल हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर सरस्वती पूजा में शामिल होने की तस्वीर पोस्ट की है। सीएम ममता बनर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट करके सभी भारतवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। सीएम ममता बनर्जी ने इस शुभ मौके पर कोलकाता के सबसे पुराने महिला कॉलेजों में से एक योगमाया देवी कॉलेज के गायन कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह कॉलेज पूर्व छात्रा होने के नाते उनके लिए विशेष महत्व रखता है। इस कॉलेज की पूर्व छात्रा होने के नाते मेरी इस कॉलेज से जुड़ी कई यादें हैं। आज मैं पूर्व और वर्तमान छात्राओं से मिलकर बहुत भावुक हूं। सीएम ममता बनर्जी ने देवी मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री बताते हुए कहा कि देवी पुस्तक धारण करती हैं। देवी के आशीर्वाद से बंगाल और देश के सभी छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो। सीएम ममता बनर्जी ने प्रार्थना की कि सच्चे ज्ञान का प्रकाश सभी दुखों सभी गरीबी को दूर कर दे यही मेरी मां के चरणों में प्रार्थना है।
बसंत पंचमी की पुण्यतिथि पर उन्होंने देवी के आशीर्वाद से बंगाल के लोगों की रचनात्मक प्रतिभा और कला अमर रहने की कामना की। पोस्ट में उन्होंने कहा कि दुनिया रोशन हो और ज्ञान का प्रकाश फैले। त्योहार को जाति-धर्म-वर्ग के किसी भी बंधन के बिना आनंदमय तरीके से मनाया जाना चाहिए।
सभी को दिल से प्यार
इससे पहले ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा, इस वसंत पंचमी के दिन एक नई ताजी धारा बहे, सभी बाधाओं और रुकावटों को तोड़ दे, निराशा को पूरी तरह से खत्म कर दे। सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के मौके पर मैं आप सभी को दिल से प्यार, शुभकामनाएं और बधाई देती हूं। उन्होंने इस दौरान सरस्वती पूजा का एक गाना भी शेयर किया, जिसे उन्होंने खुद लिखा और कंपोज किया। गाने को अदिति मुंशी ने गाया है।



