लखीमपुर खीरी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, दो पशु भी झुलसे

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखीमपुर खीरी क्षेत्र के एक गांव में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से दो किसान परिवारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरीगढ़ के मजरा रहीमपुरवा में अचानक लगी भीषण आग ने नवलकिशोर और उनके पड़ोसी बलराम की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग में दो ट्रैक्टर, 50 क्विंटल गुड़, डीजल भरे दो ड्रम, नकदी, कंप्यूटर आदि जलकर नष्ट हो गए। वहीं आग की चपेट में आने से दो पशु भी झुलस गए। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

लखीमपुर खीरी क्षेत्र के एक गांव में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

 मिली जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क के किनारे स्थित ग्राम पंचायत खैरीगढ़ के मजरा रहीमपुरवा निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार की रात भी अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे। रात करीब 11 बजे उनके घर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी आंच लगने पर हुई। आंख खुली तो देखा उनके घर से आग की लपटें उठ रही थीं। जैसे-तैसे उन्होंने परिवार वालों के साथ घर से भागकर जान बचाई और शोर-शराबा किया।

शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते और आग रोकने की कोशिश करते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों ने पड़ोसी नवल किशोर के घर को अपनी चपेट में लेकर तेजी के साथ आगे बढ़ने लगी। इससे गांव में चीख पुकार मच गई। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी लोग अपने घरों का सामान निकालकर गांव के बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए और पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी।

इसी बीच मौके पर एसओ अजीत कुमार भारी पुलिस बल और फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम गांव रहीमपुरवा पहुंची। टीम ने मौका मुआयना किया।  तहसीलदार भीमचंद ने बताया कि नुकसान का आंकलन करने के लिए हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा राहत कोष से पीड़ितों की मदद की जाएगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पीड़ित परिवारों ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया है।
  • सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
  • प्रशासन द्वारा घटना के कारणों की जांच के साथ-साथ हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=1eeSudB9jc0

Related Articles

Back to top button