भजनलाल के बयान पर घमासान

  • सीएम ने बताया मोदी को पसंदीदा एक्टर
  • कांग्रेस ने जमकर उड़ाई खिल्ली!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में एक कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सियासी हमले किए। सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया, जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने तंज कसा। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी सरकार पर जनता के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी नेता नहीं, अभिनेता है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तीखा तंज किया।
उन्होंने कहा कि देर ही सही, बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे हैं कि मोदी नेता नहीं, अभिनेता हैं। इधर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जनता के खून पसीने की कमाई पर सरकार ने डकैती डाली है और डकैती का यह पैसा इस कार्यक्रम को दिया गया। राजधानी जयपुर में एक कार्यकर्म की सिल्वर जुबली पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी समारोह में नजर आए। इस बीच मीडिया ने सीएम भजनलाल से सवाल किया कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है? इस पर सीएम ने हंसते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम ले लिया। इस पर सभी लोग हंसने लगे।

सीएम भी कहने लगे हैं कि मोदी नेता नहीं, अभिनेता हैं : डोटासरा

इस वीडियो को लेकर डोटासरा ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि देर से ही सही,भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी नेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में माहिर हैं।

सरकार ने जनता के पैसों पर डकैती डाली है : खाचरियावास

जयपुर में इस कार्यक्रम को लेकर गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास शुरू से बीजेपी पर हमलावर बने हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीबों की खून पसीने की कमाई पर सरकार ने डकैती डाली है और इस पैसे को कार्यक्रम में लगा दिया। प्रदेश के लोगों की हालत खराब है, लेकिन सरकार ने इस कार्यक्रम में नाच गाने के लिए 100 करो? रुपए दे दिए। उन्होंने फिल्मी स्टार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन स्टारों को ढाई लाख रुपए के होटल के कमरों में ठहराया गया है, तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है, जो जनता के पैसों का दुरुपयोग है।

निर्दोषों को परेशान कर रही पुलिस : जूली

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली रविवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर उन्होंने जनसुनवाई की। इस अवसर पर टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेलियाबास में एक बच्ची की मौत को लेकर कहा कि साइबर ठगी के नाम पर पुलिस ने लूट मचा रखी है। हालात यह है कि विधानसभा में खुद सरकार ने कहा कि वह जिले में साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई कर रही है, जिससे सरकार की कानून व्यवस्था का पता चलता है। पुलिस की हालत यह कि वह साइबर ठगी के आरोप में 50 लोगों को उठा लाती है और दो को रखकर बाकियों को पैसे लेकर छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि तेलिया बास में भी पुलिस ने एक बच्ची को मार दिया, जबकि इस गांव में कोई साइबर ठग नहीं था। जब कांग्रेस ने मामला उठाया तो जसनच बदल दी, लेकिन जांच अभी तक नहीं हुई। टीकाराम जूली ने कहा कि महिला दिवस पर जहां राजस्थान सरकार बड़े-बड़े वादे जनता से कर रही थी वहीं दूसरी ओर महिला दिवस पर ही एक कांस्टेबल द्वारा महिला से उसके बेटे के सामने दुष्कर्म किया जाता है। जिससे साफ होता है कि भाजपा सरकार में महिला पर किस तरह अत्याचार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button