नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ सिख समुदाय की भावना आहत करने, देश की एकता को खतरे में डालने और आरक्षण के मुद्दे पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई गई है...
4PM न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ सिख समुदाय की भावना आहत करने, देश की एकता को खतरे में डालने और आरक्षण के मुद्दे पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाने में FIR दर्ज हुई है। राहुल गांधी पर यह एफआईआर भारतीय जनता पार्टी नेता ने दर्ज कराई है।
वाराणसी के सिगरा थाने में FIR दर्ज
दरअसल, अमेरिका में सिख समुदाय पर राहुल गांधी की तरफ से दिये गये बयान का जमकर विरोध हो रहा है। इसकी वजह से कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने सिगरा थाने में तहरीर दी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय में नाराजगी जताई है। इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है। जिससे सभी धर्मों के लोग काफी आहत हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थानाध्यक्ष को तहरीर दी।
- इस दौरान भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- मामले में शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने राहुल गांधी के खिलाफ BNS की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।