नोएडा में दर्ज हुई एल्विश यादव पर एफआईआर, तस्करी समेत लगे कई गंभीर आरोप

नोएडा। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है। यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
यूट्यूबर पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के लिए इनकी तस्करी की है। इन्हीं आरोपों को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है।
अभी तक एल्विश यादव की इस मामले में पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं यूट्यूबर के फैंस जरूर चिंता में आ गए हैं। सभी यूट्यूबर के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनकी जुबानी जानना चाहते हैं कि आखिर मसला क्या है।
मालूम हो, एक दिन पहले ही खबरें सामने आई थी कि पुलिस ने रेव पार्टी के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा था। ये कार्यवाई नोएडा सेक्टर 51 में हुई थी, जहां से पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुंह वाले सांप, एक अजगर और एक लाल सांप को पकड़ा था।

Related Articles

Back to top button