जोशीमठ आर्मी कैंप में हड़कंप, तेज हवाओं से भड़की आग

उत्तराखंड के चमोली ज़िले के जोशीमठ में औली रोड स्थित आर्मी कैंप के भीतर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तराखंड के चमोली ज़िले के जोशीमठ में औली रोड स्थित आर्मी कैंप के भीतर एक स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे कैंप परिसर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें और भयानक होती जा रही हैं और तेजी से फैल रही हैं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू
पाने का कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल स्टोर के अंदर रखे सामान को बचाने और लपटों को शांत करने की कोशिश
की जा रही है. जानकारी के अनुसार सेना के कैंप में लगी आग काफी बड़े क्षेत्र में फैली है और यही वजह है कि
इसे बुझाने में जवानों और फायर सर्विस की टीम को काफी मुश्किलें हो रही हैं. इसके आस-पास के खेत भी है
जहां सुखी घास है और तेज हवा चलने के कारण आग बढ़ती जा रही है.

स्थानीय फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची

पहाड़ी इलाके में चल रही तेज हवाओं ने आग की लपटों को तेज कर दिया है, आग की लपटें इतनी ऊंची और भयानक हो गईं कि दूर से ही दिखाई दे रही हैं और धुआं से आसमान ढक गया. जैसे ही आग लगी तो कैंप में मौजूद फायर ब्रिगेड और जवानों ने फौरन आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया. स्थानीय फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हुए हैं. फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने और लपटों को पूरी तरह शांत करने की कोशिशें जारी है.

Related Articles

Back to top button