उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार 

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के जंगलों में आज भीषण आग लग गई है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के मामले पर सुप्रीम ने सुनवाई

4PM न्यूज़ नेटवर्क:  उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के जंगलों में आज भीषण आग लग गई है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के मामले पर सुप्रीम ने सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि वन अग्निशमन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था? सरकार की पेश से अदालत ने पूछा कि आपने जंगल के अग्निशमन कर्मचारियों को आग के बीच चुनाव ड्यूटी पर क्यों लगाया है?आपको बता दें कि कोर्ट ने राज्य सरकार को अपर्याप्त धन और वन विभाग के अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 की ड्यूटी में लगाए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार की आलोचना की।

फंड को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना: SC

इस मामले में कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि उसने जरूरत के मुताबिक फंड राज्य को क्यों नहीं दिया ? वहीं, राज्य सरकार की तरफ से फंड का सही इस्तेमाल न किए जाने पर भी सवाल उठाए । इसके साथ ही अदालत ने आलोचना करते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया. कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जवाब देने के लिए कहा।

आपको बता दें कि राज्य के एक अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि कर्मचारियों की चुनाव की ड्यूटी खत्म हो गई है। मुख्य सचिव ने उन्हें किसी भी अधिकारी को चुनाव ड्यूटी पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि यह एक खेदजनक स्थिति है। आप केवल बहाने बना रहे हैं।

अदालत ने कहा कि पर्याप्त धनराशि क्यों नहीं दी गई? आपने वन कर्मचारियों को आग के बीच चुनाव ड्यूटी पर क्यों लगाया है?” पिछली सुनवाई में, आलोचना झेल रहे राज्य ने कहा था कि मतदान केंद्रों पर तैनात वन अधिकारियों को उनके काम पर वापस बुला लिया गया है । राज्य के कानूनी प्रतिनिधि ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमें निर्देश दिया है कि अब किसी भी वन अधिकारी को चुनाव ड्यूटी पर न लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button