भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी इंडिया
4PM न्यूज़ नेटवर्क: T20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज शाम 7 बजे से होने जा रहा है। पहला T20 मैच आज (22 जनवरी) कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव जब इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। उन्हें ना केवल टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलानी होगी, साथ ही बल्ले से रन भी बनाने होंगे। ये बात सही है कि सूर्यकुमार यादव की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, टीम इंडिया पिछले लंबे अर्से से अपने घर पर कोई भी T20 सीरीज नहीं हारी है। वहीं इस सिलसिले को जारी रखने का काम सूर्यकुमार यादव को ही करना होगा।
सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, घरेलू मैदान पर T20 सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सबसे बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम पिछले 6 साल से घरेलू मैदान पर कोई T20 सीरीज नहीं हारी है। बता दें कि 2019 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर T20 सीरीज में हराया था और उसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वह जारी है। कुछ श्रृंखलाएँ ड्रॉ पर समाप्त हुईं, लेकिन कोई हार नहीं हुई, जो सराहनीय है। कुछ एक सीरीज बराबरी पर तो खत्म हुई हैं, लेकिन हार नहीं मिली है, जो काबिलेतारीफ बात है।
इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। टीम की कमान जॉस बटलर के हाथ में होगी, जो भारत में खेलने के खूब आदी हैं। वे IPL में पिछले कई साल से भारत के करीब करीब सभी स्टेडियम में खेल चुके हैं और खूब रन भी बनाए हैं। टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है तो इंग्लैंड की टीम किसी के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि सीरीज में टीम इंडिया सावधानी से उतरे, ताकि जीत दर्ज की जा सके।
आपको बता दें कि पिछले 6 वर्षों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का भी सामना किया है, जिसमें हर बार टीम इंडिया विजयी रही। ऐसे में सीरीज अब 5 मैचों की है जिसमें सूर्यकुमार यादव को जीत बरकरार रखनी होगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा।
- 22 जनवरी को पहला मुकाबला, जबकि दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा, वहीं तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा।
- सीरीज का चौथा मैच 21 जनवरी जबकि आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा।