जासूसी के आरोप में पूर्व मंत्री का निजी सचिव शकूर खान गिरफ्तार, सात बार जा चुका है पाकिस्तान

राजस्थान में एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सालेह मोहम्मद के निजी सचिव शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शकूर जैसलमेर का रहने वाला है और जिला रोजगार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत था।
सूत्रों के मुताबिक, शकूर खान को 28 मार्च को हिरासत में लिया गया था और उसके बाद लगातार पूछताछ जारी थी। सुरक्षा एजेंसियां उसे जयपुर लाकर भी पूछताछ कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि शकूर पिछले कुछ सालों में सात बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और वहां आईएसआई एजेंटों से संपर्क में रहा।
राजस्थान पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, शकूर खान के पाकिस्तान दूतावास के दो कर्मचारियों अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर से गहरे संबंध थे। वह कई बार दूतावास गया था और दानिश की मदद से पाकिस्तान का वीजा प्राप्त कर वहां गया। वहां उसने आईएसआई एजेंटों से मुलाकात की और वाट्सऐप के जरिए भारत की सामरिक महत्व की जानकारियां साझा कीं।
सूत्रों का कहना है कि शकूर खान पर इससे पहले भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का शक जताया गया था। सरकार का कर्मचारी होते हुए भी वह वर्षों से सालेह मोहम्मद के निजी सचिव के रूप में कार्य कर रहा था।

Related Articles

Back to top button