महानगर पोस्ट ऑफिस में GDS ने किया सुसाइड, सीनियर अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप

राजधानी लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (GDS) अंकित ने आत्महत्या कर ली है। अंकित, जो हरियाणा का रहने वाला था, ने कथित तौर पर एक अधिकारी की डांट से परेशान होकर यह कदम उठाया।
यह घटना लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस में हुई, जहाँ अंकित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अंकित के परिवार के बयान के अनुसार, वह पिछले कुछ समय से अपने सीनियर अधिकारी से लगातार डांट-फटकार मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था।
अंकित के सहयोगियों ने बताया कि काम के दबाव के कारण वह तनाव में रहता था। यह माना जा रहा है कि इसी तनाव ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर किया।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के बीच शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, और वे अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।



