वाराणसी में 10 लाख की स्मैक और 16 लाख कैश के साथ 3 गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

प्रदेश के वाराणसी की चोलापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 10 लाख रुपये की स्मैक और 16 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है।
पुलिस ने गढ़सरा-धरसौना मार्ग स्थित पवारेपुर से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पवारेपुर की महिला अल्पाना, चोलापुर के भोला यादव और पवारेपुर के इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। अल्पाना इंद्रजीत सिंह की बहू है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उनके पास से 56.40 ग्राम अवैध स्मैक (70 पुड़िया), एक ऑटो, और एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थों को तोलने के लिए किया जाता था। इसके अलावा, पुलिस ने उनके पास से ₹16,27,540 कैश भी बरामद किया है।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने यह माल कहाँ से उठाया और किसे बेचने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों के मोबाइल और व्हाट्सएप चैट से कुछ और संदिग्धों के नंबर सामने आए हैं, जिनसे भी पूछताछ की जाएगी। चोलापुर के इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए भोला यादव पर पहले से ही विभिन्न थानों में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।



