गहलोत ने पायलट के फोन टेप करवाए: लोकेश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान में उस वक्त सियासी संकट खड़ा हो गया था जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर चले गए थे। यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि सरकार उन लोगों पर नजऱ रखने के लिए निगरानी उपाय करती है जिनसे कोई व्यक्ति मिल रहा है। राजस्थान के निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच आंतरिक कलह किसी से छिपी नहीं है। अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) ने दोनों नेताओं के बीच आंतरिक विवाद से जुड़ा एक और खुलासा किया है। ओएसडी ने खुलासा किया कि राजस्थान के पूर्व सीएम, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निगरानी रखी थी, जब उन्होंने अपने वफादार विधायकों के साथ 2020 में विद्रोह किया था। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन पायलट का फोन भी टैप किया जा रहा था, जब वह उस साल 18 पार्टी विधायकों के साथ मानेसर में रूके थे।