गुलाम नबी आजाद ने जयराम को भेजा मानहानि की नोटिस
- दो करोड़ रुपये का मांगा हर्जाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पर टिप्पणी करने पर आजाद की ओर से एआईसीसी के महासचिव (सांसद) जयराम रमेश को मानहानि के एक मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया है। नोटिस के अनुसार जयराम रमेश पर दो करोड़ रुपये का टोकन मनी हर्जाना मांगने के साथ आपराधिक मामला चलाने की मांग की गई है।
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में एडवोकेट व एसोसिएट्स नरेश कुमार गुप्ता के अनुसार आजादी की तरफ से सांसद जयराम को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में जयराम द्वारा आजाद के पद्म विभूषण अवार्ड सहित अन्य मौकों पर टिप्पणी करने को गलत बताया गया है। राहुल गांधी की नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी जयराम ने विभिन्न मौकों पर आजाद पर अभद्र टिप्पणी कीं। संविधान में किसी के चरित्र पर गलत टिप्पणी नहीं की जा सकती हैं। आजाद ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोडक़र डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी नाम से अपनी पार्टी बनाई थी।