यूपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने इन सहायता राशियों में की बंपर बढ़ोतरी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के अध्यापकों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। इस दौरान सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की नियमावली में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने शिक्षक सहायता कोष में वृद्धि की है। इस बदलाव से प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को गंभीर बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण आर्थिक मदद मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मिलने वाली सहायता राशि में तीन गुने से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मृत शिक्षकों की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए इसे 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। यह फैसला मृतक शिक्षकों के परिवारों को राहत देने के लिए लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।  शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए आवेदन पत्र एक नए पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे। जहां आवेदनों की समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि गंभीर रोग से ग्रस्त शिक्षकों की चिकित्सीय सहायता व उनके आश्रित बेटियों के विकास के लिए दी जाने वाली सहायता राशि के लिए कोष बढ़ाना भी जरूरी है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=Ps8FCk-k_TA

Related Articles

Back to top button