मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी हरमनप्रीत पर लगा जुर्माना, जानें मामला  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। WPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। सूत्रों के मुताबिक जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए WPL 2025 मैच के दौरान एक विवाद हुआ, जिसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि जब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अंपायर से बातचीत कर रही थीं, तब सोफी एक्लेस्टोन क्या करने की कोशिश कर रही थीं, यह समझ से बाहर था।

यह घटना यूपी की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है। इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की और उनकी साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई। डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा कि हरमनप्रीत कौर ने धारा 2 . 8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है। इसमें कहा गया कि ‘‘लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

दरअसल, मुंबई की टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूपी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई ने हेले मैथ्यूज और नेट सेवियर ब्रंट की पारियों की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया। लेकिन मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के एक फैसले पर असंतोष जताया था। इसी वजह से उन पर एक्शन लिया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हरमनप्रीत पर WPL के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।
  • विवाद बढता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आये।
  • मुंबई ने यूपी के नौ विकेट पर 150 रन के जवाब में 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

 

https://www.youtube.com/watch?v=WpJ1k9QVNvE

Related Articles

Back to top button