फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक, दमकल की 10 गाडिय़ों ने पाया काबू
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2024/05/uttarakhand-fire-1715767069.webp)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शक्तिनगर ढाल के पास एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल की 10 गाडिय़ों को मौके पर भेजना पड़ा, जिन्होंने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर, लकड़ी, फोम और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग और तेजी से फैल गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के घरों को सुरक्षा के लिहाज से खाली करवा लिया गया।
पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने गोदाम के बाहर लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन अंदर लगी आग काफी देर तक विकराल रूप में फैलती रही। घटना के बाद आसपास के रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
यह गोदाम राजा बाजार के प्रदुमन रस्तोगी का था, जिसमें बेसमेंट के साथ तीन मंजिलों पर गद्दे और फर्नीचर का व्यवसाय चल रहा था। इसमें अशरफ का गद्दे का गोदाम और रफीउल्लाह और राशिद का फर्नीचर गोदाम भी था। यहां 20 मजदूर रहते थे, जिनमें बहराइच निवासी वली हुसैन और उनका परिवार भी शामिल था। आग लगते ही वली हुसैन और उनका परिवार सुरक्षित बाहर निकल गए।
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और गोदाम में रखे गद्दे, फर्नीचर और फोम की वजह से आग ने बड़ी तेजी से फैलाव किया। घटना की जांच की जा रही है।