वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, सैकड़ों बाइकें जलकर हुईं खाक

लखनऊ। यूपी के वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई। जिसमें 200 बाइकें जलकर खाक हो गई। रेलवे कर्मचारी जहां वाहन पार्क करते हैं। घटना के समय रहते फायर ब्रिगेड और रेलवे पुलिस ने मिलकर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी लगभग 200 मोटरसाइकिल आग में जलकर खाक हो गई। घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड की है। जहां कहा जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी अपने वाहनों को खड़ा करते हैं।
रेलवे पुलिस की टीम ने मिलकर बड़ी मुश्किल से कुछ अन्य मोटरसाइकिल को जलने से बचा लिया। इस दौरान प्रत्याशिदर्शी रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रात लगभग 10:30 बजे एक बार शॉर्ट सर्किट हुई थी। जिसे बनाने के लिए बिजली कर्मचारी आए भी थे। लेकिन फिर कुछ घंटे बाद दोबारा शॉर्ट सर्किट हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल भरी मोटरसाइकिल तक चिंगारी पहुंच गई और आग भडक़ गई। अगर स्टेशन पर रेलवे के खुद का फायर सेक्शन होता तो यह घटना नहीं होती और घटना में बिजली विभाग की भी गलती सामने आई है।
वहीं, दूसरी तरफ जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 200 मोटरसाइकिल जल गई है। घटना के पीछे फिलहाल कारण शॉर्ट सर्किट समझ में आ रहा है। आगे की जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button