Gopal Italia ने BJP नेता Harish Khurana की दिखाई औकात, ‘अपने पिता की इज्जत तो कर लेते’  

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद बीजेपी नेता ने दावा किया आरोपी हमलावर की तस्वीर आप विधायक गोपाल इटालिया के साथ है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों भारतीय जनता पार्टी की झूठ और फरेब की राजनीति एक बार फिर से सबके सामने आ गई है….. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की….. लेकिन खुद ही फंस गई…. बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने एक फेक तस्वीर शेयर करके दावा किया कि हमलावर राजेश साकरिया की फोटो आप विधायक गोपाल इटालिया के साथ है…… और यह हमला आप की साजिश है….. लेकिन सच्चाई यह है कि यह तस्वीर पूरी तरह से एआई जनरेटेड और फर्जी है….. गोपाल इटालिया ने बीजेपी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि आपकी खुद की इज्जत किसी ट्रोलर से भी कम है….. मदनलाल जी की इज्जत की तो कम से कम परवाह कर लेते….. आपको बता दें कि मदनलाल खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और हरीश खुराना के पिता हैं….. जिनकी इज्जत को बीजेपी नेता ने खुद ही तार-तार कर दिया….

वहीं यह घटना सिर्फ एक फेक फोटो की नहीं है…… बल्कि बीजेपी की उस पुरानी आदत की है जो झूठ फैलाकर विरोधियों को बदनाम करती है…… हमले की असली कहानी क्या है….. बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं….. 20 अगस्त को अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं….. तभी राजेश साकरिया नाम का एक शख्स…… जो गुजरात के राजकोट से है….. उसने उन पर हमला कर दिया…… हमलावर ने सीएम के हाथ पर इंक फेंकी या कोई तरल पदार्थ डाला…… जिससे मामूली चोट लगी…… पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया….. और उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया….. लेकिन बीजेपी ने इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की….. हरीश खुराना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की….. जिसमें हमलावर को गोपाल इटालिया के साथ दिखाया गया….. और उन्होंने दावा किया कि यह फोटो साबित करती है कि हमला आप की साजिश है…..

बता दें कि बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि…… जिसका शक था वही हुआ…. @ArvindKejriwal के खास @Gopal_Italia के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है….. यानी आज हुए @gupta_rekha जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन @AamAadmiParty से जुड़ता है ऐसा साफ़ नज़र आ रहा है…… इस फ़ोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताए….. केजरीवाल जी प्लीज़ एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है” गजब….

लेकिन सच्चाई जल्दी ही सामने आ गई…… आप ने इस तस्वीर को फेक बताया और कहा कि यह पुराने वीडियो से एडिट की गई है या एआई से बनाई गई है…… गोपाल इटालिया गुजरात के विसावदर से आप विधायक हैं….. उन्होंने खुद ट्वीट करके कहा कि बीजेपी वाले पुराने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर फेक फोटो बना रहे हैं…… क्या यह राजनीति का स्तर है…… आपकी इज्जत ट्रोलर से भी कम है….. मदनलाल जी जैसे महान नेता के बेटे होकर भी ऐसे घिनौने काम कर रहे हो…… इटालिया ने यह भी कहा कि बीजेपी उनकी जीत को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है…… क्योंकि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं…..

वहीं यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी फेक न्यूज का सहारा ले रही है…… याद कीजिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी आईटी सेल ने कई फेक वीडियो…… और फोटो फैलाए थे…… जैसे एक बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फेक तस्वीर बनाकर दिखाया था कि वे विदेशी एजेंटों से मिल रहे हैं…… या फिर, दिल्ली चुनाव में आप नेता अरविंद केजरीवाल की फेक ऑडियो क्लिप वायरल की गई थी…… ये सब बीजेपी की पुरानी चाल है…. बता दें कि बीजेपी वाले जब हारने लगते हैं, तो झूठ फैलाते हैं…… इस बार भी वही हुआ…… फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइटों ने साफ कर दिया कि तस्वीर फर्जी है…… द वीक मैगजीन ने लिखा कि यह तस्वीर एआई से बनाई गई है….. और आप ने वीडियो दिखाकर साबित किया कि कोई लिंक नहीं है…..

आइए थोड़ा पीछे चलते हैं और देखते हैं कि बीजेपी की यह फेक फैक्ट्री कैसे काम करती है…… बीजेपी आईटी सेल अमित मालवीय जैसे लोगों के नेतृत्व में चलती है…… हमेशा सोशल मीडिया पर झूठ फैलाती है….. 2023 में जब गुजरात चुनाव हुए……. तो गोपाल इटालिया को हिंदू विरोधी बताने के लिए फेक वीडियो वायरल किए गए…… लेकिन इटालिया ने हर बार जवाब दिया……. वे एक ऐसे नेता हैं जो सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए…… और भ्रष्ट भाजपा मंत्रियों पर चप्पल फेंककर विरोध किया….. आज वे विधायक हैं…. और बीजेपी उन्हें बदनाम करने पर तुली है….. एक ट्वीट में लिखा गया कि बीजेपी का क्लासिक प्लेबुक…… फेक एडिटेड पिक्स सर्कुलेट करके लिंक दिखाना…..

वहीं इस घटना से बीजेपी की हताशा साफ दिखती है….. दिल्ली में आप की सरकार है…… और बीजेपी हार चुकी है…… अब वे छोटी-छोटी घटनाओं को बड़ा बनाकर आप को बदनाम करना चाहते हैं…… लेकिन जनता सब समझती है….. हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा कि यह विवाद बीजेपी की एआई फोटो से शुरू हुआ….. और आप ने इसे फेक बताया….. इसी तरह, टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा कि आप ने बीजेपी विधायक को पेटी ट्रोल कहा……

गोपाल इटालिया की बात पर गौर करें….. तो वे कहते हैं कि बीजेपी वाले मदनलाल जी की इज्जत नहीं रख सके……. मदनलाल खुराना दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री थे……. लेकिन उनका बेटा हरीश आज फेक फोटो फैला रहा है…… मदनलाल खुराना 1993-1996 तक दिल्ली के सीएम रहे…… और बीजेपी के बड़े नेता थे…… लेकिन आज उनकी विरासत को उनके ही बेटे ने कलंकित कर दिया…… यह कितना शर्मनाक है कि एक पूर्व सीएम का बेटा ट्रोलिंग कर रहा है……

वहीं यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है….. रेखा गुप्ता पर हमला हुआ……. लेकिन बीजेपी इसे राजनीति बनाने में लगी है….. क्या बीजेपी को महिलाओं की चिंता है? नहीं…… वे सिर्फ वोट बैंक देखते हैं…… याद कीजिए स्वाति मालीवाल मामले में भी बीजेपी ने आप को घेरा……. लेकिन खुद की पार्टी में कितनी महिलाएं असुरक्षित हैं….. बीजेपी की यह दोहरी राजनीति अब नहीं चलेगी….. बता दें कि बीजेपी लगातार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है…. लेकिन बीजेपी राज में महिलाएं कितनी सुरक्षित है…… यह किसी से भी छुपा नहीं है….. जब बीजेपी की महिला सीएम ही सुरक्षित नहीं है…. तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा…. आप खुद ही समझ सकते हैं….. बीजेपी ने सिर्फ झूठ बोला है….. और जनता के साथ फरेब किया है……

वहीं आप ने इस पर कड़ा रुख अपनाया….. और उन्होंने कहा कि जो पार्टी वोट चोरी कर सकती है…… वह किसी भी हद तक गिर सकती है….. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि बीजेपी की साजिश नाकाम, फेक तस्वीर बेनकाब….. गोपाल इटालिया ने भी वीडियो शेयर करके साबित किया कि कोई लिंक नहीं है……. आपको बता दें कि बीजेपी की यह हरकत लोकतंत्र के लिए खतरा है….. जब नेता फेक न्यूज फैलाते हैं….. तो जनता का भरोसा टूटता है…… सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि बीजेपी आईटी सेल फिर पकड़ी गई….. एक ट्वीट में कहा गया कि फेक और मिसलीडिंग…… यह समय है कि बीजेपी अपनी गलतियां सुधारे…… नहीं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी….

आपको बता दें कि राजेश साकरिया कौन गुजरात का रहने वाला एक आम आदमी है…… जो शायद कोई शिकायत लेकर आया था…… लेकिन बीजेपी ने उसे आप से जोड़ दिया…… फैक्ट चेक से साफ है कि कोई कनेक्शन नहीं….. अमर उजाला ने लिखा कि वायरल दावा गलत, तस्वीर फेक है….. बीजेपी की यह चाल गुजरात में भी काम नहीं आई…… गोपाल इटालिया वहां मजबूत हैं…… वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं….. 2017 में उन्होंने बीजेपी मंत्री पर चप्पल फेंकी थी….. आज वे विधायक हैं, और बीजेपी डरती है…..

वहीं यह घटना दिखाती है कि बीजेपी कितनी कमजोर हो गई है….. वे असली मुद्दों से भागते हैं….. और  महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए फेक न्यूज का इस्तेमाल करते हैं….. लेकिन जनता जागरूक है…… और बीजेपी की पोल परत दर परत लगातार खुल रही है…… बता दें गोपाल इटालिया का संदेश साफ है….. जनता हमारी ताकत है….. बीजेपी की फेक राजनीति नहीं चलेगी….. यह समय है कि बीजेपी सुधरे…… नहीं तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा…… मदनलाल जी जैसे नेताओं की इज्जत बचानी है….. तो फेक न्यूज बंद करो……

 

Related Articles

Back to top button