राहुल ने रिलीज की धमाकेदार फिल्म, इस्तीफा देंगे मोदी-शाह, बदलेगी सरकार? 

राहुल गांधी इन दिनों वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं... और युवाओं से मिल रहे हैं... बात कर रहे हैं... इसी क्रम में राहुल ने बिहार के युवाओं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा की शुरूआत की है….. उसके मुख्य नायक खुद राहुल गांधी है…… और सह नायक की भूमिका में तेजस्वी यादव है…… बिहार में राहुल की वोट अधिकार यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है….. वोट अधिकार यात्रा के दौरान आम जनता का जन सैलाब उमड़ रहा है….. और राहुल गांधी युवाओं से गरीबों और आम जनता से बात कर रहे हैं…… वहीं युवाओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने तीन सौ दस सेकेंड की फिल्म रिलीज कर दी है….. बिहार के युवा मोदी की नीतियों से परेशान हो गए है…. और अब रोजगार, महंगाई छोड़कर मोदी से देश में हिंदू मुसलमान न करने की मांग कर रहे हैं….. बता दें कि बिहार के युवा से राहुल गांधी ने पूछा कि मोदी जी को क्या मैसेज देना चाहते हैं…. बस यही कि वो जो चुनाव के वक्त हिंदू मुस्लिम करते हैं….. वो ना करें…… सालों से बाप-दादा ने जो भाईचारा बनाया है उसे खराब ना करें…..

मोदी की सत्ता से युवा कितना परेशान है….. और सरकार बदलने की बात कर रहा है….. वहीं मोदी, शाह और चुनाव आयुक्त को यह फिल्म देखनी चाहिए…… और सदन में शाह जिस नैतिकता की बात करते हैं…… उसी नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए……. सरकार देश में राजतंत्र स्थापित करना चाह रही है….. जिसके चलते मोदी तानाशाही कर रहे हैं….. और जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है….. युवा परेशान है…… रोजगार नहीं है वह अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए जाता है….. सत्ता में आने से पहले मोदी तमाम वादे करते हैं और आम जनता को विकास की सौगात देते हैं…… लेकिन मोदी का विकास जमीन पर दिखाई नहीं देता है…… विपक्ष को खत्म करने के लिए पीएम सीएम हटाओं बिल लेकर आए हैं…… जिसका साफ मतलब है कि कोई भी विपक्षी सीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलेगा…… उसको गिरफ्तार कराकर एक महीने तक जेल में रखेंगे…… जिसके चलते वहां कि सरकार गिर जाएगी और सारा तंत्र बदल जाएगा…… लेकिन अब समय बदल चुका है…. और आने वाले दिनों में सत्ता का सफाया होना तय हैं…..

वहीं मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है…. और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान बिहार के युवाओं के साथ मुलाकात भी कर रहे हैं….. और उनकी समस्याओं को जान रहे है,….. बता दें कि बिहार का युवा बेरोज़गारी से त्रस्त है वह किसी भी तरह अपना जीवनयापन कर रहा है…… महंगाई इतनी है कि लोगों के लिए बाजार का मुंह देखना दुर्लभ हो गया है….. पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है….. इसी कड़ी में बेरोजगार, परेशान युवाओं ने राहुल गांधी से अपनी परेशानियों को साझा किया और अपनी परेशानियों को एक- एक कर बताया…

बिहार ही नहीं देश के सभी युवाओं की क्या पीड़ा है….. लेकिन मोदी सरकार को देश की कोई फिक्र नहीं है…… उनको तो सिर्फ अपनी कुर्सी की पड़ी है…… और देश को गुलाम बनाने की प्लानिंग कर रहे है…… बता दें कि राहुल गांधी की यह फिल्म असल में एक राजनीतिक एक्सपोज है…… जो मतदाता सूची में बदलाव को उजागर करती है…… बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के नाम पर 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं….. राहुल का कहना है कि यह गरीबों, दलितों और पिछड़ों के वोट चुराने की साजिश है…… उन्होंने इसे मोदी सरकार की स्पेशल पैकेज बताया….. जैसे मोदी जी स्पेशल पैकेज की बात करते हैं…..

बिहार में चुनाव नजदीक हैं……. राहुल की यात्रा सासाराम से शुरू हुई और गया जी पहुंची….. इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई के दीपंकर भट्टाचार्य और विकाशशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी भी शामिल हैं…… राहुल ने कहा कि मोदी और चुनाव आयोग बिहार में वोट चोरी नहीं कर पाएंगे….. यह मुद्दा अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल गया है…… इंडिया गठबंधन चुनाव आयुक्त को हटाने के लिए मोशन लाने की योजना बना रहा है……  वहीं पिछले चुनावों में भी ऐसे आरोप लगे थे…… 2019 में एक प्रोफेसर सब्यसाची दास ने दावा किया था कि भाजपा ने करीबी सीटों पर असामान्य जीत हासिल की…… जो चुनावी हेरफेर की ओर इशारा करता है…… राहुल गांधी ने इसे जोड़ते हुए कहा कि चुनावी जीत का माहौल बनाकर वोट चोरी छिपाई जाती है…..

राहुल गांधी का मुख्य आरोप यह है कि ज्ञानेश कुमार मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं…… उन्होंने ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर सवाल उठाया……. जो फरवरी 2025 में हुई थी…… राहुल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को डिसेंट नोट दिया था….. लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज किया…… मोदी जी और चुनाव आयोग ने बिहार के लिए SIR नाम का स्पेशल पैकेज लाया है…… जो वोट चोरी का नया रूप है….. और उन्होंने तीन चुनाव आयुक्तों को चेतावनी दी कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो कार्रवाई होगी……. राहुल ने इसे संविधान की रक्षा से जोड़ा…… और उन्होंने कहा कि वोट चोरी गरीबों के अधिकार छीनती है…… उन्होंने एकलव्य की कहानी से जोड़कर बेरोजगारी और अम्बेडकर का अपमान भी उठाया……

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार गिर सकती है….. और उन्होंने कहा कि समय दीजिए, हम हर सीट पर वोट चोरी पकड़ेंगे……. बिहार और बंगाल में चुनाव हैं……. अगर आरोप साबित हुए, तो चुनाव आयोग पर महाभियोग चल सकता है…… जिसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस में लिखा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद भूमिकाएं बदल गई हैं….. अब मोदी की जगह राहुल ऊंचे कद के दिख रहे हैं…… वहीं यह मुद्दा लोकतंत्र की नींव से जुड़ा है…… एक व्यक्ति, एक वोट….. राहुल गांधी ने इसे भारत माता की रक्षा से जोड़ा

 

Related Articles

Back to top button