बिहार में NDA की सरकार तय, मुख्यमंत्री कौन? अभी भी संशय बरकरार
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में NDA की सरकार बन रही है, लेकिन मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में NDA की सरकार बन रही है, लेकिन मुख्यमंत्री किसको बनाया जाएगा। इसको लेकर चर्चा चल रही है। और अभी तक य़ह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा। ऐसे में मुख्यमंत्री पद के रेस में नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे है, लेकिन अंतिम निर्णय का सभी को इंतजार है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है।नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री या फिर कोई और।ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम पलायन की समस्या को समझते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों को
आमंत्रित किया है ताकि बिहार में युवाओं को रोजगार मिल सके और उन्हें बाहर ना जाना पड़े.इतना बड़ा जनादेश
मिला है और प्रधानमंत्री मोदी-नीतीश कुमार ने इसे जिम्मेदारी के रूप में लिया है.बिहार के लिए अच्छे दिन आए हैं और बिहार का भविष्य उज्जवल है.आने वाले 5 सालों में बिहार की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी.” क्या यह युवाओं के लिए भविष्य है।या फिर आने वाला समय उनके लिए एक चुनौती है।ये तो आने वाले समय में पता चल ही जायेगा।कि युवाओं का भविष्य उज्जवल है या खतरें में।
चिराग पासवान ने शेयर की तस्वीरें
चिराग पासवान ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “मैंने सीएम से मुलाकात की, उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसलिए, लोजपा (रालोद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मुझे खुशी है कि सीएम ने एनडीए में हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वोट देने के दौरान लोजपा (रालोद) उम्मीदवार का समर्थन किया। अलौली में, जहाँ मैं वोट करता हूँ, मैंने जेडी(यू) उम्मीदवार का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि जो लोग जेडी(यू) और एलजेपी (रालोद) के बारे में गुमराह कर रहे थे, वे सिर्फ झूठी कहानी गढ़ रहे थे.”
नीतीश कुमार के घर हलचल बढी
नीतीश कुमार के घर की हलचल बढी गई है. नीतीश कुमार के घर चिराग पासवान पहुंचे. इसके साथ ही जेडीयू के विधायक, नेता नीतीश कुमार के मिलने पहुचे . आज दिनभर मुलाकातो का सिलसिला शुरु रहेगा . सुनील कुमार, शाम रजक सीएम निवास पर पहुंचे.
बीजेपी के अंदर क्या है चर्चा?
बीजेपी के अंदरखाने चर्चा इस बात की है कि अब जबकि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी वह बन चुकी है तो सीएम भी उसका हो. ऐसे में कुछ नामों की भी चर्चा है. इसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का नाम चर्चा में है. सम्राट चौधरी- तारापुर और रेणु देवी – बेतिया से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचेंगी.
आपको बता दें,कि सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा, “पूरा एनडीए एकजुट है. सभी पांच पांडव एकजुट हैं. चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था. वह हमारे नेता हैं और वह हमारे अगले सीएम भी होंगे.”



