बारिश से सूखे के हालात, किसानों की मदद करे सरकार: गौरीशंकर
किसान नेता ने सरकार से की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
झांसी। झांसी मंडल में बारिश कम होने से सूखे के आसार नजर आने लगे हैं। किसान नेता गौरी शंकर विदुआ का कहना है कि सावन का महीना खत्म होने जा रहा है लेकिन पर्याप्त बारिश न होने से किसान खरीफ की दलहनी तिलहनी फसलें नहीं बो पाए हैं जिन किसानों ने किसी तरह अपने निजी संसाधनों से बुवाई कर दी है उनकी फसल तेज धूप व गर्म हवाओं के कारण उगी नहीं है। वहीं मौसम विशेषज्ञ का मानना है कि गर्म हवाओं के दबाव के चलते इस क्षेत्र में मानसून कमजोर हो गया है। इस वजह से बारिश कम होने के आसार लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण ही इस बार धान की बेड़ तक नहीं हो पाई है। बारिश के इंतजार में खेतों में धूल उडऩे लगी है। ऐसे में सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिये। उन्होंने सरकार से किसानों से मदद की मांग की है। गौरतलब है कि बुंदेलखंड में 15 जून के बाद मानसून सक्रिय हो जाता है, लेकिन इस साल जून माह बिना बारिश के बीत गया और जुलाई में भी बेहद कम बारिश हुई है। पर्याप्त बारिश न होने के कारण किसान न तो अभी तक धान की नर्सरी डाल पाए और न ही खरीफ में पैदा होने वाली दलहनी तिलहनी फसलों की बुवाई कर पाएं हैं। झांसी मंडल में इस साल धान, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, उड़द जैसी फसलें शामिल हैं।