किसानों के दबाव से सरकार का बढ़ा तनाव!
- पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर जवान व किसान आमने-सामने
- अन्नदाताओं के पक्ष में आया विपक्ष, एनडीए सरकार को घेरा
- अलर्ट पर हरियाणा सरकार, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट निलंबित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले व वाटर कैनन छोड़े। इसकी वजह से शंभू बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया। किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए शंाति से मार्च कर रहे हैं। वे केंद्र पर अपने मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत करने का भी दबाव बना रहे हैं।
ज्ञात हो कि अदालत ने किसानों को शांति से प्रदर्शन करने का जहां निर्देश दिया था वहीं यह भी कहा था की कें द्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि किसानों से बात करे व उनकी समस्या का निराकरण करें। उधर विपक्ष ने भी किसानों का समर्थन किया है और केंद्र सरकार से अडिय़ल रवैया छोड़कर उनके बातचीत करने को कहा है।
शंभू बॉर्डर पर विरोध स्थल से 101 किसानों के जत्थे ने किया पैदल मार्च
पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू बॉर्डर पर विरोध स्थल से 101 किसानों के जत्थे ने दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ने किसानों को रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है। शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर किसानों का विरोध मार्च फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा सरकार ने ‘सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित कर दिया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।
किसानों की ये हैं मांग
किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं। वे केंद्र पर अपने मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत करने का भी दबाव बना रहे हैं।
बीजेपी सांसद का विवादित बयान, मचा बवाल
बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए बैठे पंजाब के किसानों को नशेड़ी कहने पर राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा की किसान-मजदूर संगठन और इनेलो ने निंदा की है। उन्होंने आंदोलन के पीछे ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने का आरोप लगाया। उनके इस बयान से राजनीति गरमा गई है।इनेलो पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव एवं हिसार जिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि उनको किसानों से माफी मांगनी चाहिए। इधर, शंभू बॉर्डर पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रधान सरवन सिंह पंढेर ने भी बयान पर निंदा प्रकट की। जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था कि टिकरी व सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के नशेड़ी एक साल बैठे हैं। आंदोलन के पर्दे के पीछे कुछ गलत लोग ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाले आ गए हैं।
सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती
हरियाणा की सीमा पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने छह से नौ दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाएं निलंबित कर दी थीं। शनिवार को जारी एक नए आदेश में कहा कि मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश देती हूं।
किसानों को अदालत की बात माननी चाहिए : विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए अस्थायी रूप से अपना विरोध प्रदर्शन रोक देना चाहिए। अनिल विज ने कहा कि शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए कुछ समय मांगा है और सुझाव दिया है कि किसान अपना विरोध प्रदर्शन रोकने पर विचार करें।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी
खनौरी सीमा पर 18 दिनों से अधिक समय से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत काफी बिगड़ गई है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने वजन कम होने और अस्थिर ब्लड प्रेशर की सूचना दी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को डल्लेवाल के लिए चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दियाय कोर्ट ने कहा उनका जीवन आंदोलन से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
संसद में संविधान पर चर्चा जारी, सड़क पर विपक्ष का प्रदर्शन
- प्रियंका ने सरकार पर लगाया वायनाड को विशेष पैकेज न देने का आरोप
- केरल के विपक्षी सांसदों ने कें द्र सरकार को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद में शनिवार को संविधान पर फिर चर्चा हुई। इस पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कहा भारतीय संविधान ने सबको संरक्षित किया है। रिजिजू ने कहा कि भारतीय संविधान न सिर्फ सबसे बड़ा है, बल्कि दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान भी है। उन्होंने कहा कि हमारे शब्दों और कार्यों से भारत की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान की भावना के अनुरूप एक आदिवासी महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बनीं। उधर वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा समेत केरल के विपक्षी सांसदों ने शनिवार को वित्तीय मांग को लेकर संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि सरकार वायनाड को विशेष पैकेज देने से इनकार कर रही है। हमने गृह मंत्री से अनुरोध किया है, हमने पीएम को लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह बड़े पैमाने पर तबाही देखी गई है और वहां कांग्रेस की सरकार है।
प्राकृतिक आपदाओं के दौरान न हो कोई भेदभाव: प्रियंका
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा कि वे भारत के नागरिक हैं। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। केरल आपदा के बाद के हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांग रहा है। हालांकि, राज्य को एक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने राज्य से हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान करने को कहा है। इससे पहले बाढ़ से अस्त-व्यस्त हो चुके केरल के वायनाड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से प्रियंका गांधी ने मुलाकात की थी।
संभल में हिंसा के बाद बिजली पर बवाल
- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को घेरने की तैयारी!
- मकान पर नोटिस के बाद बिजली विभाग की छापेमारी
- सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही है कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। संभल में बवाल जारी है और अब बिजली चोरी के बड़े आरोप संभल जिले पर लग रहे हैं। आजम खां पहले ही कह चुके हैं कि रामपुर का जो हश्र हो चुका है अब बारी संभल की है। जिला प्रशासन ने संभल में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया है। खुद डीएम और एसपी मोर्चां सभांले हैं। अभी दो दिन पहले ही बर्क के एक मकान निमार्ण पर रोक लगाई गयी है। इस पूरे प्रकरण पर सांसद के पिता ने चुनौती देते हुए कहा है कि हम उत्पीडऩ की कार्रवाई से न तो डरने वाले हैं और न ही दबने वाले। निमार्णधीन मकान से सांसद कोई मतलब नही हैं।
पहले नोटिस अब बुल्डोजर
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके बिजली चोरी पकडऩे के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे संभल में हड़कंप मचा हुआ है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय, खग्गू सराय, अंजुमन सहित इलाकों में आज सुबह 5 बजे रेड मारी गयी। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में कि गयी कार्रवाई में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है।
आजम खां पहले ही चेता चुके हैं
जेल में बंद सपा नेता आजम खां संभल की स्थति को लेकर पहले ही बयान दर्ज करा चुके हैं। उनका आरोप है कि जिस समय रामपुर पर कार्रवाई हो रही थी यदि उस समय इंडिया गठबंधन ठीक से विरोध दर्ज कराता तो संभल की बारी न आती। आजम के मुताबिक जो रामपुर में हो चुका है वह संभल में हो रहा है।