IND vs PAK: 200 रनों पर पाकिस्तान के 7 विकेट गिरे, अफरीदी लौटे पवेलियन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मैच आज (23 फरवरी) को दुबई में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह हाई वोल्टेज मैच होने वाला है। वहीं इस मुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों के फैंस को है, दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है। जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए यह मैच अहम माना जा रहा है।

पाकिस्तान का स्कोर 212/7

45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 212 रन है। खुशदिल शाह एक छक्के के साथ 24 गेंद में 23 रनों पर खेल रहे हैं। साथ में नसीम शाह 10 गेंद में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं। दोनों किसी तरह स्कोर को 250 के करीब ले जाने की कोशिश में रहेंगे।

पाकिस्तान 200 रन हुए पूरे

  • 43 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं।
  • क्रीज पर नसीम शाह और खुशदिल शाह मौजूद हैं।

भारत की Playing-11

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,
  • अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान की Playing-11

  •  इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर),
  • सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Related Articles

Back to top button