33 दवाओं पर अब नहीं लगेगी GST, कैंसर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

केंद्र सरकार ने आम लोगों, खासकर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा है।सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर पूरी तरह से हटा दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: केंद्र सरकार ने आम लोगों, खासकर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा है।

सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर पूरी तरह से हटा दिया है। पहले इन दवाओं पर 12% तकGST वसूला जाता था,लेकिन अब ये दवाएं जीरो टैक्स पर उपलब्ध होंगी। इन दवाओं में मुख्य रूप से कैंसर दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।सरकार के इस निर्णय से इन महंगी दवाओं की कीमतों में सीधी कमी आएगी, जिससे मरीजों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से काफी राहत मिलेगी।

सरकार ने 33 जीवन रक्षक दवाओं परGST पूरी तरह से हटा दिया है. पहले इन पर 12% टैक्स लगता था. अब ये दवाइयां जीरो टैक्स पर उपलब्ध होंगी. इनमें कई गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं जैसे एस्किमिनिब, मेपोलिज़ुमाब, पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, डाराटुमुमाब, एगल्सिडेस अल्फा, एलिरोक्यूमैब, एवोलोकुमाब आदि. इनमें से ज़्यादातर कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवाएं हैं, जिनकी कीमत पहले से ही बहुत ज़्यादा है. टैक्स हटने से इनके दामों में सीधी कमी आएगी और मरीज़ों का बोझ हल्का होगा.

इसके अलावा कई अन्य दवाओं पर भी राहत दी गई है. जिन पर पहले 18% GST लगता था. अब उन पर केवल
5% टैक्स लगेगा. इसमें डायबिटीज़ और हार्ट से जुड़ी दवाइयां, इंसुलिन, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाली दवाइयां
और टेस्टिंग किट्स शामिल हैं. रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली ये दवाइयां अब पहले से सस्ती मिलेंगी, जिससे लाखों मरीज़ों को फायदा होगा.

कैंसर मरीजों के लिए कैसे फायदेमंद

डॉ  बताते हैं कि सरकार के इस फैसले से कैंसर मरीजों को फायदा होगा. क्योंकि उनका इलाज लंबे समय तक चलता है और दवाइयों की कीमत लाखों तक पहुंच जाती है. ऐसे में खर्च कम होना सीधा फायदा देगा.  कैंसर मरीजों को हर महीने दवा खानी पड़ती है. ऐसे में जीएसटी हटने पर हर महीने कई हजार रुपये बचेंगे.

कैंसर की दवाएं जो सस्ती हुई हैं

Daratumumab (मल्टीपल मायलोमा)

Alectinib (लंग कैंसर)

Obinutuzumab (ब्लड कैंसर)

Polatuzumab vedotin (लिम्फोमा)

Entrectinib, Atezolizumab, Tepotinib, Avelumab (सॉलिड ट्यूमर, ब्लैडर और स्किन कैंसर)

आपको बता दें,कि आप हमेशा ये ध्यान रखें कि डॅाक्टर के परामर्श के बिना कोई भी दवाएं लेना आपके  लिए अच्छा नहीं होगा।अगर आपके पास कोई भी बीमारी होती है तो उसको आप नजरअंदाज ना करें  कुल मिलाकर, सरकार का यह फैसला आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. महंगी दवाइयों पर टैक्स हटाने और बाकी दवाइयों पर टैक्स घटाने से अब गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज बीच में छोड़ना नहीं पड़ेगा. उनकी जेब पर कम बोझ पड़ेगा और दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी. यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और किफ़ायती बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है.

Related Articles

Back to top button