ज्ञानवापी मामला: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एएसआई सर्वे को जारी रखने का आदेश देने के बाद अब मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील निजाम पाशा ने एएसआई के सर्वे को रोकने की मांग चीफ जस्टिस के सामने रखी है। उन्होंने कहा कि हमने तत्काल विचार के लिए ईमेल भी भेजा है। जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इस पर विचार करके जल्द आदेश देंगे। वहीं, दूसरी तरफ हिंदू पक्ष की तरफ से याचिकाकर्ता राखी सिंह ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया है।

हिंदू पक्ष की मांग है कि उनका पक्ष सुने बिना मुस्लिम पक्ष की अपील पर कोई आदेश न दिया जाए। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करने को लेकर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है।

Related Articles

Back to top button