हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी जमानत पर जेल से बाहर आईं

मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम को गैंगस्टर मामले में कोर्ट से जमानत मिलने पर वो जेल से बाहर आ गईं। शनिवार को कोर्ट में सरेंडर करने पर न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था।
अभियोजन पक्ष के अनुसार अवैध तरीके से मीट फैक्टरी संचालन से जुड़े मुकदमे के बाद पूर्व मंत्री हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम को गैंगस्टर एक्ट में आरोपी बनाया गया था। संजीदा बेगम सहित 17 लोग आरोपी बनाए गए थे। किठौर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच की और आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए। अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है।
हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम को कोर्ट ने तलब किया गया, मगर वह कोर्ट में नहीं पहुंची। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। शनिवार को संजीदा बेगम ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था। अब सोमवार को न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या-5 रवि यादव ने संजीदा बेगम की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली।
कोर्ट में आरोपी के अधिवक्ता ने बताया कि वह घरेलू महिला है। उसका मुकदमे में कोई लेना-देना नहीं है। सियासी कारणों से झूठा केस पंजीकृत किया गया है। जमानत मिलने के बाद सोमवार देर शाम संजीदा बेगम जेल से बाहर आ गई।



