नया साल मुबारक तब ही होगा जब बिहार में नई सरकार आएगी: लालू

  • वीडियो के जरिए दिया मैसेज, भाजपा व जदयू की बढ़ी टेंशन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। देश भर में लोग नए साल की शुभकामना दे रहे हैं तो दूसरी ओर इसी बहाने सियासी वार भी किए जा रहे हैं। साल 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सरकार पलटने की तैयारी शुरू कर दी है। साल के पहले दिन (बुधवार) ही लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔर एनडीए की सरकार के लिए टेंशन वाली बात है। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में आरजेडी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि नया साल तब ही मुबारक होगा जब प्रदेश में नई सरकार आएगी। नीतीश सरकार पर हमला किया गया है कि जब तक ये सरकार है नया साल मुबारक के लायक नहीं है।
बाढ़ की समस्या ज्यों की त्यों है, फसल बर्बाद हो जाती है या औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है। सरकार की ओर से ना कोई उपाय है और ना ही कोई राहत है। सरकार से कुछ नहीं होगा। मजदूरों के लिए नया साल तब मुबारक के लायक होगा जब नई सरकार आएगी। इस वीडियो को नए साल के पहले दिन ही जारी किया गया है। टैग लाइन दिया गया है, नया साल नई सरकार, नया संकल्प नया बिहार। इस वीडियो के अंत में पंच लाइन के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर को दिखाया गया है। तस्वीर से साफ है कि आरजेडी की ओर से चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। इस वीडियो के बाद सियासत तय है।

नए साहस और नए संकल्प का बिहार बनाएंगे : तेजस्वी

उधर दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी नए साल की जब एक्स पर बधाई दी तो वे भी बिहार को बदलने का संकल्प लेते दिखे।. तेजस्वी यादव ने लिखा, नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं। बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा। हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को नंबर 1 राज्य बनाने का उनके इस पोस्ट से साफ है कि 2025 के चुनाव की तैयारी अब जोर पकडऩे वाली है।

अगला चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेंगे : मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि एनडीए में फिलहाल कुछ खास नहीं चल रहा है। एनडीए सशक्त है। पांच दल मिलकर काम कर रहे हैं। 15 जनवरी से एनडीए के सभी पांचों दल बिहार के सभी जिलों में जाकर सम्मेलन करेंगे। एनडीए में कुछ भी गड़बड़ नहीं चल रहा है। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो इन सवालों से हैरान हो जाते हैं। मनमोहन बाबू भारत के प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री थे। उनकी मृत्यु हो गई है। घर पर जाकर दुख-संवेदना जताना कोई राजनीति है क्या। बिहार में अनाप-शनाप चर्चा हो रही है। विकास का काम करना ही नहीं है तो इस प्रकार का चर्चा करेंगे ही। अगले चुनाव में कमान किसके हाथ में होगी, एनडीए की बात तो स्पष्ट हो गई है। एनडीए में सभी भाजपा के नेता कह रहे हैं कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेंगे। परिवारवाद का ठप्पा जहां लगना चाहिए, वहां डर से कोई बोलता नहीं है। हमारे यहां कोई भी गिल्ली-डंडा खेलकर मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं बना है। एमए और पीएचडी कर, दस-पांच साल नौकरी और सामाजिक सेवा कर हम इस जगह पर हैं। गरीबों पर पारिवारिक ठप्पा लगाना, उंगली उठाना ज्यादा आसान होता है। हम लोग गरीब तबके के लोग हैं, इसलिए लोग निशाना बनाते हैं। परिवारवाद की बात तो वहां उठाना चाहिए। तेजस्वी का कोई भविष्य नहीं है। वह किसी आंदोलन की उपज नहीं है। अपने पिता के कारण राजनीति में चमकदमक है। जो लालू प्रसाद में बात थी, वह तेजस्वी में नहीं है।

Related Articles

Back to top button