छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है भारत
- सिडनी टेस्ट के लिए रोहित के सामने सही संयोजन चुनने की चुनौती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के सामने सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए सही संयोजन चुनने की चुनौती है। भारत ने चौथे टेस्ट में शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था, लेकिन जिस तरह टीम की बल्लेबाजी रही थी उससे लगा रहा है कि टीम प्रबंधन पांचवें टेस्ट में छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है।
भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बनाए रखने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो रोहित को टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा। भारतीय कप्तान को एससीजी पर अपने छह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को उतारना पड़ सकता है जिससे मेलबर्न में पिछले मैच में बाहर किए गए शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा। वर्ष 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 866 रन के साथ गिल पिछले एक साल में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में केएल राहुल को दोबारा पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है जहां वह सबसे अधिक आश्वस्त दिख रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक रूप से एक ऐसा विकेट रहा है जहां मैच के आगे बढऩे के साथ स्पिनरों को मदद मिलती है और इसलिए वॉशिंगटन का रवींद्र जडेजा के साथ खेलना लगभग तय है। तो मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से किसी एक को बाहर करके गिल को जगह मिल सकती हैै।
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। नए साल की शुरुआत में उनके वर्कलोड को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है। दरअसल, नए साल की शुरुआत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ करेगी। वनडे सीरीज में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को होगी। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के चलते टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देने का फैसला कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।