जोफ्रा ऑर्चर पर की नस्लभेदी टिप्पणी पर बुरे फंसे हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह को लेकर चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह बुरे फंस गए हैं। दरअसल, रविवार IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया। वहीं इस मैच के दौरान एक नस्लीय टिप्पणी करने के चलते भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह आलोचनाओं में घिर गए हैं। कमेंट्री के दौरान भज्जी ने जोफ्रा ऑर्चर को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है।

सोशल मीडिया पर आया भूचाल, हरभजन हुए जमकर ट्रोल

सोशल मीडिया पर कई फैन इस मामले में हरभजन की आलोचना कर रहे है और उनसे माफी मांगने की अपील कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में टर्बनेटर ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण या माफी नहीं मांगी है। आपको बता दें कि यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे। SRH की ओर से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे। हरभजन ने टिप्पणी तब की जब क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई थी।

हरभजन सिंह ने कहा कि “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।” इस तरह की टिप्पणी के कारण लोगों में रोष है और उन्हें तुरंत IPL 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है। एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह का कमेन्ट शर्मनाक और घृणास्पद है। हरभजन को तुरंत कमेंट्री पेनल से बर्खास्त कर देना चाहिए।

https://x.com/MalikSahaab_001/status/1903845329788973508

दूसरी ओर इस मैच में हैदराबाद ने कमाल का खेल दिखाया और जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की ओर केवल 45 गेंद पर शतक लगाने में सफल रहे। ईशान ने 47 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। ईशान ने अपनी तूफानी पारी में 11 चौके ओर 6 छक्के लगाने में सफल रहे। हैदराबाद ने यह मैच 44 रन से जीत लिया। किशन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • जोफ्रा आर्चर के लिए IPL 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पूरे मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए और 4 ओवरों में कुल 76 रन लुटाए।
  • आर्चर IPL इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=fFaB9Y8Ru3U

Related Articles

Back to top button