क्या सरकार गिराने वाली एजेंसी बन गई है ईडी-सीबीआई: संजय

शराब नीति पर ड्रामा कर रही है भाजपा सरकार

दिल्ली की सरकार गिराने में फेल हो गयी भाजपा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठï नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह कहा कि क्या ईडी व सीबीआई सिर्फ सरकार गिराने और तोडफ़ोड़ करने वाली एजेंसी बन गई हैं क्योंकि वह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं और राज्यों में सरकार गिरवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि ये एजेंसियां दिल्ली में फेल हो गई हैं। वैसे भी प्रधानमंत्री के लिए शराब नीति नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता मुद्दा है। लिहाजा प्रधानमंत्री व भाजपा से अब न अरविंद केजरीवाल और न ही शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल रुकने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपाई इधर-उधर की बात न करें क्योंकि उनकी ईडी व सीबीआई की जांच सिर्फ एक दिखावा और दबाव बनाने की कोशिश थी। दिल्ली की सरकार को गिराने का नापाक इरादा था जिसको आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने फेल करने का काम किया है। भाजपा को जितना ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करना है, गिरफ्तारी की कोशिश करनी है, दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश करनी है, करके देख ले, इसमें सफलता मिलने वाली नहीं है क्योंकि यह आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से निकली हुई पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार शराब नीति पर ड्रामा कर रही है और गुजरात में जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोग मर गए, उसका जवाब आज तक किसी भी भाजपा नेता ने नहीं दिया।

 

Related Articles

Back to top button