कभी आपने सोचा है जींस में यह छोटी पॉकेट क्यों होती है?

लोगों को फैशन का खूब शौक होता है. इसमें अलग-अलग तरह के कपड़े लोगों को खूब.....

4PM न्यूज़ नेटवर्क : जींस बनाने की और पहनने की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. शुरुआत में जींस को मजदूर वर्ग के लोग पहना करते थे.

खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए ही इसका आविष्कार किया गया था. 19वीं सदी में समय देखने के लिए जो घड़ी इस्तेमाल होती थी.

उन में बेल्ट नहीं हुआ करता था. सिर्फ घड़ी का छोटा सा डायल हुआ करता था.

मजदूर अगर उस घड़ी को अपने सामने वाली जेब में रखते. तो उसके टूटने का खतरा रहता था. इसीलिए उसे सुरक्षित रखने के लिए जींस में एक छोटी सी जेब बनाई गई. इसीलिए जींस में बनी है छोटी पॉकेट को वॉच पॉकेट भी कहा जाता है.

लेकिन अब धीरे-धीरे इस पॉकेट में घड़ी की जगह और चीजें रखी जाने लगी हैं. और अब यह जरूरत के बजाय फैशन के लिए इस्तेमाल होती है.

Related Articles

Back to top button